Aaj Samaj (आज समाज),Additional Deputy Commissioner Veena Hooda,पानीपत : विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा वैन नम्बर एक शुक्रवार 8 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे गांव मछरौली में पहुंचेगी। इसके उपरांत गांव करहंस में यह यात्रा दोहपर 2 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वैन नम्बर दो प्रात: 10 बजे गांव वैसरी व दोपहर बाद 2 बजे गांव भालसी में पहुँचेगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने दी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा को लेकर संबंधित अधिकारी अपने-अपने गांव में सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करेंगे और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाई जाएंगी जिनके माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा पात्र व्यक्तियों को ऑनलाईन सेवाओं का भी लाभ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें  : Anti Terrorist of India National President Biresh Shandilya: 22 जनवरी को हर हिंदू को अयोध्या जाकर लानी चाहिए वहां की माटी : बीरेश शांडिल्य

यह भी पढ़ें  :Congress District Convenor Trilochan Singh : ‘सोई हुई सरकार है चोरियों की भरमार है’: त्रिलोचन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook