अतिरिक्त उपायुक्त डॉ० वैशाली शर्मा ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है

0
313
Additional Deputy Commissioner Dr. Vaishali Sharma said that disability is not a curse
Additional Deputy Commissioner Dr. Vaishali Sharma said that disability is not a curse

इशिका ठाकुर, करनाल:

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ० वैशाली शर्मा ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है।
यह केवल एक स्थिति है, जो कईं बार जन्म के साथ ईश्वरीय देन के तौर पर आती है, तो कभी जन्म के बाद किसी दुर्घटना का शिकार होने पर मनुष्य को मिलती है। दिव्यांग व्यक्ति भी अपनी काबलियत के दम पर जीवन में आगे बढ़ सकता है, इसके लिए दिव्यांग को सामाजिक सहयोग की आवश्यकता होती है।

दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ अनेक योजनाएं चलाई गई

अतिरिक्त उपायुक्त शनिवार को जिला रेडक्रॉस भवन में सहायक उपकरण वितरण समारोह के आयोजन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को सम्बोधित कर रही थी। इस मौके पर उन्होंने 254 लाभार्थियों को लगभग 29 लाख रूपये की लागत के तिपहिया साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, स्मार्टफोन, बैसाखी व अन्य कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण वितरित किए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान सरकार और जिला प्रशासन दिव्यांगजनों की हर संभव मदद के लिए सदैव तैयार रहते है। सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ अनेक योजनाएं चलाई गई है। आज का सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम भी हरियाणा सरकार के प्रयासों से उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेडक्रॉस करनाल अनीश यादव के मार्गदर्शन में एलिम्को कानपुर एवं जिला रेडक्रॉस करनाल द्वारा मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है।

67 जगह एलिम्को के माध्यम से वितरण समारोह आयोजित

Additional Deputy Commissioner Dr. Vaishali Sharma said that disability is not a curse
Additional Deputy Commissioner Dr. Vaishali Sharma said that disability is not a curse

इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि गत अप्रैल 2022 में ब्लॉक स्तर पर शिविर के माध्यम से लगभग 550 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया था। वितरण समारोह के पहले चरण में 2 माह पूर्व ब्लाक असंध व निसिंग में 120 लाभार्थियों को लगभग 36.02 लाख के सहायक उपकरण वितरित किए गए थे। भारत सरकार द्वारा आज पूरे देश में 67 जगह एलिम्को के माध्यम से वितरण समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला रेडक्रॉस करनाल में भी दूसरे चरण का वितरण समारोह आयोजित किया गया और जल्द ही तीसरे चरण का समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें लगभग 1 करोड़ के सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।

सहायक उपकरण वितरण समारोह अवसर पर एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, तरुण वर्मा आईपीएच, अनुपम सिंह सहित रेडक्रॉस का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें :जन्मदिन मनाने जा रहे कुल्लू मनाली चार दोस्तों में से बर्थडे बॉय की ही हुई मौत

ये भी पढ़ें : शैलेन्द्र सिंह शैली को राष्ट्रीय स्तर पर कलमकार सम्मान से नवाजा

ये भी पढ़ें :शिक्षा के लिए विभिन्न जातियों के छात्रों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन–आनलाइन आवेदन आमंत्रित:- उपायुक्त अनीश यादव

Connect With Us: Twitter Facebook