इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र :
Additional Deputy Commissioner Akhil Pilani: अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि बिजली की खपत को कम करने व उर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा राज्यस्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इन पुरस्कारों में औद्योगिक, व्यवसायिक, सरकारी व गैर सरकारी संस्थान भाग ले सकेंगे और इसके तहत 2 लाख रपुए तक के इनाम प्रदान किए जाएंगे।
एक मेगावॉट से अधिक लोड के उपभोक्ता को मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। (Additional Deputy Commissioner Akhil Pilani)
एडीसी अखिल पिलानी ने बातचीत करते हुए कहा कि उर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बड़े औद्योगिक व व्यावसायिक संस्थानों जिनमें एक मेगावॉट से अधिक लोड के उपभोक्ता को पुरस्कार राशि के तौर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। पंजीकृत एमएमएमई औद्योगिक संस्थान जिनका कनेक्टेड लोड 100 किलोवाट से 1 मेगावॉट तक है, ऐसे उपभोक्ताओं को पुरस्कार राशि के रुप में 2 लाख रुपए मिलेंगे। इसी प्रकार सरकारी भवन व कार्यालय जिनका कनेक्टिंग लोड 30 किलोवॉट से 500 किलोवॉट तक है, उनको 1 लाख रुपए तक की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ-साथ किसी व्यक्ति विशेष द्वारा उर्जा संरक्षण क्षेत्र में नया अनुसंधान एवं विकास का उल्लेखनीय कार्य किया हो तो उसे भी 2 लाख रुपए तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
कुुरुक्षेत्र में 20 जून 2022 तक आवेदन (Additional Deputy Commissioner Akhil Pilani)
उन्होंने कहा कि जो काई भी व्यक्ति, संस्थान या औद्योगिक ईकाई इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते है, वह सभी अपने नामांकन भरकर कमरा नंबर 208, जिला सचिवालय अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय कुुरुक्षेत्र में 20 जून 2022 तक आवेदन कर सकते है। इसके साथ अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट हरेड़ा.जीओवी.इन पर या किसी भी कार्य दिवस में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से संपर्क कर सकते है।