अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने ग्रामीण विकास को लेकर की वीडियो कांफ्रेंसिंग

0
321
Additional Chief Secretary Anil Malik did video conferencing regarding rural development

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • डीसी का अधिकारियों को निर्देश, ग्रामीण विकास पर फिर से विशेष फोकस करें
  • आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 तालाबों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण हो रहा

गांवों की सरकार का गठन हो चुका है। अब आचार संहिता हटने के बाद अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ग्रामीण विकास पर फिर से विशेष फोकस करें। सरकार की परियोजना व योजनाओं का अधिक से अधिक नागरिकों को लाभ मिले। ये निर्देश उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को दिए।

75 तालाबों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किया जा रहा

डीसी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत सरकार की हिदायत अनुसार योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाए। तालाबों का जीर्णोद्धार करने के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक करके सिरे चढ़ाएं। जिला में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 तालाबों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। अधिकतर पर काम पूरा हो चुका है। शेष को जल्द सिरे चढ़ाएं। उन्होंने कहा कि हर विकास कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखा जाए। अधिकारी फील्ड में जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण करें।

पुस्तकालय बनाने का काम शुरू

इसके अलावा मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार पुस्तकालय बनाने की दिशा में भी काम शुरू करवाएं। वहीं महिला सांस्कृतिक केंद्र और इंडोर जिम की स्थापना के संबंध में भी काम शुरू किया जाए। इस काम के लिए नागरिकों के साथ बैठक करके योजना बनाएं। इस बैठक में नगराधीश डा. मंगल सैन, डीडीपीओ वीरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़े: राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर संजय बतरा और यैस.वुई.कैन की टीम ने पत्रकारों को सम्मानित किया: अमित आर्य

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.