पंकज सोनी, भिवानी :
श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर श्री राधिका धाम में ब्रह्मलीन परमहंस श्री श्री 108 श्री राधिका दास के परम शिष्य, तपस्वी एवं अंतर्राष्ट्रीय संत, त्याग मूर्ति, भारत सेवा रत्न, वाणी बीत्तक एवं भागवत गीता के श्रेष्ठ वक्ता श्री श्री 108 श्री सदानंद  महाराज के प्रेरणा भाव मानव सेवा माधव सेवा एवं  सतगुरु महाराज  की प्रेरणा से श्री कृष्ण प्रणामी युवा सेवा समिति द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक कार्यों एवं जन सेवा कार्यों से प्रभावित होकर भिवानी के एडीसी राहुल नरवाल  ने श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर द्वारा संचालित श्री कृष्ण प्रणामी अपना घर महिला एवं पुरुष दोनों आश्रमों, गौशाला, स्कूल, संस्कृत महाविद्यालय एंव मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीसी राहुल नरवाल  को श्री कृष्ण प्रणामी युवा सेवा समिति के द्वारा श्री गुरु  महाराज की प्रेरणा से निरंतर किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिससे एडीसी अत्यंत प्रभावित हुए और उन्होंने श्री कृष्ण प्रणामी युवा सेवा समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरी- भूरी प्रशंसा की। एडीसी राहुल नरवाल ने स्वेच्छा से संस्था को 9490 का दान भी दिया और कहां कि आगे आने वाले समय में भी वे ऐसे ही श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में आते रहेंगे और संस्था को पूर्ण रुप से सहयोग देते रहेंगे। इस अवसर पर श्री कृष्ण प्रणामी युवा सेवा समिति द्वारा एडीसी का चंदन तिलक चंदन लगाकर, फटका, माला एवं रुमाल पहनाकर स्वागत किया गया।