एडीसी वैशाली सिंह ने हैफेड गोदाम में खाद्य सामग्री के भरवाए सैंपल

0
786
ADC Vaishali Singh got food samples filled in Hafed warehouse

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • खाद्य सामग्री की एक्सपायरी डेट तथा वजन की जांच की

अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आज निजामपुर रोड स्थित हैफेड के गोदाम में पहुंचकर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बच्चों को भिजवाई जाने वाली खाद्य सामग्री का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाद्य सामग्री के सैंपल भी भरवाए। एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद्य सामग्री की समय-समय पर जांच की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी सेंटर पर एक्सपायरी डेट का सामान वितरित ना हो।

आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे बच्चों के लिए विभिन्न खाद्य सामग्री भिजवाई

उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों के सामने नियम अनुसार खाद्य सामग्री के सैंपल भरवाए। कमेटी सदस्यों के सामने ही खाद्य सामग्री के सैंपल सील बंद करके लैब टेस्ट के लिए पंचकूला भिजवाए। अतिरिक्त उपायुक्त ने खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के विभिन्न बैग का वजन भी चेक किया। इस दौरान सभी बैग में उपयुक्त वजन पाया गया। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे बच्चों के लिए विभिन्न खाद्य सामग्री भिजवाई जाती है। यह सामग्री हैफेड के गोदाम से भिजवाई जानी है। आज उसी सामग्री की जांच के लिए कमेटी के सदस्यों के सामने सैंपल लिए गए हैं।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, सीडीपीओ कृष्णा यादव तथा डीएफएससी कार्यालय से इंस्पेक्टर प्रीति के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़े: डीसी ने किया राशन की दुकान का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.