ADC Vaishali Singh : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित

0
240
अधिकारियों की बैठक लेती एडीसी वैशाली सिंह।
अधिकारियों की बैठक लेती एडीसी वैशाली सिंह।
  • हादसा होने पर हम कितने तैयार, एडीसी वैशाली सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा
  • विभागों की भौतिक एवं मानव संसाधनों की सूची मांगी

Aaj Samaj (आज समाज), ADC Vaishali Singh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
कोई भी आपदा बताकर नहीं आती। ऐसे में सभी विभाग संभावित प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं को ध्यान में रखते हुए अपने संसाधनों को अपडेट रखें। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह (आईएएस) ने आज नारनौल लघु सचिवालय में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत बुलाई विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में कही। किसी भी प्रकार के बड़े हादसे होने पर हम कितने तैयार हैं, इस बारे में इस बैठक में समीक्षा की गई।

एडीसी ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की जिम्मेदारी तथा कार्य के संबंध में समय-समय पर अपने मातहत कर्मचारियों को जानकारी देते रहें। साथ ही सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि वे अपने विभाग की भौतिक एवं मानव संसाधनों की सूची उपलब्ध करवाएं।

उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास सभी तैयारी पहले से ही होंगी तो किसी भी प्रकार की आपदा होने पर कम से कम टाइम में रिस्पांस दे सकेंगे। इसी प्रकार सभी एनजीओ तथा अन्य संगठन की सूची भी हमेशा तैयार रहनी चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी सहायता ली जा सके।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि किसी भी तरह के बड़े हादसे होने पर ऑपरेशन क्षेत्र, प्लानिंग तथा लॉजिस्टिक का अधिक रोल रहता है। इन सभी के बारे में अपनी जिम्मेदारी का पहले से ही पता होना चाहिए। साथ ही सभी विभाग अपने-अपने नोडल अधिकारी भी लगाएं। इस संबंध में स्कूल व कॉलेजों में बच्चों को लगातार जागरूक भी किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा ही मानसिक तौर पर अलर्ट रहना चाहिए। इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़े हादसे होने पर उनसे निपटने के बारे में कार्य योजना भी बताई गई।

इस बैठक में एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, डीएसपी जितेंद्र कुमार, जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Road Accident On Chandigarh-Hisar National Highway : हिसार चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे की वजह से हुआ भीषण सडक़ हादसा

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत