ADC Vaishali Singh : एडीसी वैशाली सिंह ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

0
310
मनरेगा कार्यों का निरीक्षण का निरीक्षण करती एडीसी वैशाली सिंह।
मनरेगा कार्यों का निरीक्षण का निरीक्षण करती एडीसी वैशाली सिंह।

Aaj Samaj (आज समाज),ADC Vaishali Singh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आज जिला के गांव सैदपुर तथा नीरपुर राजपूत में मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को मनरेगा योजना के बारे में विस्तार से बताया।

एडीसी ने बताया कि ग्राम पंचायत मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक कच्चे कार्य करवाए जाएं। इसके बाद पक्के कार्यों के लिए भी सरकार की ओर से ग्रांट दी जाती है। मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतें जितना चाहे उतना कार्य करवा सकती हैं। इसकी कोई लिमिट नहीं होती।

अब किसान अपने खेतों में भी मनरेगा योजना के तहत कार्य करवा सकते हैं। ऐसे में इस योजना का अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Karnal GM Kuldeep Singh : प्राइवेट बस चालक ने सरकारी चालक परिचालक से की मारपीट

यह भी पढ़ें : MLA Shamsher Singh Gogi : नूंह में साप्रदायिक दंगों की आग ओर न फैले – शमशेर सिंह गोगी

Connect With Us: Twitter Facebook