- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के ऋण का समय पर करें निपटान : एडीसी
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने गत दिवस जिला अग्रणी बैंक कार्यालय में नारनौल व सिहमा ब्लॉक स्तरीय तिमाही बैंकर्स समीक्षा की बैठक ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एडीसी ने सरकार प्रायोजित योजना के लंबित लोन का जल्द से जल्द निदान करने के दिए निर्देश
एडीसी वैशाली सिंह ने उपस्थित शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सरकार प्रायोजित योजना के लंबित लोन व मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के ऋण का निपटान किया जाए। उन्होंने कहा कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग से सम्बन्धित स्वीकृत ऋण के पत्र 10 मार्च से पहले भेजें ताकि उनकी सब्सिडी समय पर जारी की जा सके। वित्तीय वर्ष 2022-23 के सभी ऋण आवेदन पत्रों का 15 मार्च तक निपटान करें।
इस मौके पर डीडीएम नाबार्ड विजय राणा ने नाबार्ड की विशेष लाभाकरी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड विजय राणा, मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक विजय सिंह, पशुपालन एवं डेयरी विभाग से उप निदेशक डॉ. नसीब सिंह व विभिन्न बैंक अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –नगर निगम बना जनता के लिए नरक निगम : बतरा
यह भी पढ़ें –जीवन जीने का अंदाज बदल देगा 5जी – आकाश अंबानी
यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी
यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल