NUH NEWS (AAJ SAMMAJ) MANISH AAHUJA : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि समाधान शिविर का आयोजन आमजन के जीवन की समस्याओं को दूर करने में मील का पत्थर साबित हो रहा है। नागरिक लगातार शिविर में अपनी शिकायतों को लेकर आ रहे हैं और जिला प्रशासन द्वारा उनकी शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। बुधवार को आयोजित हुए शिविर में 17 नागरिक शिकायत लेकर पहुंचे जिनमें से ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
समाधान शिविर में एडीसी प्रदीप सिंह मलिक ने नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई की। एडीसी ने शिकायतों पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेते हुए समाधान करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है व अन्य शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में समाधान करने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को ज्यादा परेशान ना होने पड़े। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के प्रति नागरिकों का रुझान काफी बढ़ रहा है। हर रोज नागरिक शिकायतें लेकर समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं।
सफाई कर्मचारी सन्नी ने शिविर में अपने वेतन से संंबंधित, वार्ड नंबर 1 निवासी नूंह राहुल ने फैमली आई.डी. से संबंधित शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखी। इन शिकायतों पर अधिकारियों ने तुरंत कार्यवाही आरंभ कर दी। राजीव कुमार की कुड़े का स्थाई स्थान सुनिश्चित करने बारे मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी समाधान करने के निर्देश दिए। एडीसी ने नागरिकों से आह्वान किया कि समाधान शिविर में नागरिक अपनी शिकायतें लेकर आएं, प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के प्रति गंभीर है।
जिला प्रशासन द्वारा 11 जून से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हर रोज काफी संख्या में नागरिक समस्याएं लेकर समाधान करवाने समाधान शिविर का रुख कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने अधिकतर शिकायतों का समाधान कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिले में आयोजित होने वाले शिविर में आई शिकायतों में से 185 शिकायतों का समाधान करते हुए नागरिकों को राहत पहुंचाई जा गई है तथा 120 शिकायतों का भी जल्द समाधान कर दिया जाएगा जो शिकायतें लंबित हैं उनके निर्धारित समय अवधि में त्वरित व प्रभावी समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।