झज्जर : एडीसी जगनिवास ने गांव खेड़ी व सुर्खपुर में की इनकम वेरिफिकेशन की जांच

0
762

धीरज चाहार, झज्जर :
एडीसी जगनिवास ने शनिवार को परिवार पहचान पत्र की वेरिफिकेशन को जांचने के लिए गांव सुर्खपुर का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणो से रूबरू होते हुए परिवारों की इनकम वेरिफिकेशन की जांच की। उन्होंने उन परिवारों के वेरिफिकेशन की जिनकी इनकम सर्वें का कार्य टीम लीडर, लोकल आपरेटर, वालंटियर, सोशल वर्कर व कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा किया गया था। एडीसी जगनिवास गांव खेडी व सुर्खपुर गांव में उन परिवारों के घर पहुँचे जिनका नाम सर्वे के लिए सरकार द्वारा नामित किया गया। गांव खेड़ी में दो परिवारों से मिले। उसके बाद सुर्खपुर गांव में भी 3 परिवारों से मिलने पहुंचे। उक्त परिवारों की सालाना आय बेहद कम मिली। उक्त सभी परिवारों का मुश्किल से गुजारा हो रहा है। उन्होंने परिवार वालो को बताया कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना चलाई जा रही है जिसका मकसद कम आय वाले परिवारों की आय को बढ़ाना है। उक्त परिवारों से यह भी जानकारी ली कि सर्वे के लिए लोकल कमेटी के कौन-2 से सदस्य आपके घर पर आये थे। जांच कार्य के दौरान नोडल अशिकारी रविन्द्र कौशिक, गांव खेड़ी से कॉलेज विद्यार्थी की भूमिका निभा रही मनीषा यादव व गांव सुर्खपुर से कॉलेज छात्रा अनामिका गोदारा भी दौरे के दौरान मौजूद रहे।