नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आज जिला के विभिन्न गांवों में डी प्लान के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मैटेरियल के सैंपल भी भरवाए।एडीसी ने आज रघुनाथपुरा, बलाहा कलां, बलाहा खुर्द, जाखनी, खोड़मा, गोद तथा भाखरी गांव में डी प्लान के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों की मौजूदगी में भरवाए सैंपल
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों की मौजूदगी में मैटेरियल का सैंपल भरवाया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष फोकस किया जाए। कहीं भी क्वालिटी पर समझौता नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी विकास कार्य तय समय में पूरे किए जाएं। यह सुनिश्चित करें कि वह सरकार के नॉर्म अनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी समय-समय पर फील्ड में विकास कार्यों का जायजा लेते रहे। अगर कहीं कोई कमी मिलती है तो संबंधित अधिकारी भी जिम्मेदार होगा। इस मौके पर पीओ ज्ञान सिंह एपीओ जगबीर यादव तथा जेई खजान सिंह व संदीप कुमार भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : जीएनजी कॉलेज की तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी छात्रा, मौत
ये भी पढ़ें : प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के प्रचार के लिए प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
ये भी पढ़ें : नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में एड्स के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित