ADC Dr Vaishali Sharma : परिवार पहचान पत्र में अपडेट को लेकर आयोजित किए जा रहे हैं विशेष शिविर : एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा

0
268
28 से 30 अप्रैल तक विशेष शिविर आयोजित
28 से 30 अप्रैल तक विशेष शिविर आयोजित

Aaj Samaj, (आज समाज),ADC Dr Vaishali Sharma, करनाल, 29अप्रैल, इशिका ठाकुर : करनाल अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परिवार पहचान पत्र में अपडेट को लेकर 28 से 30 अप्रैल तक विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह शिविर नगर निगम, खंड व नगर पालिका स्तर पर कुल 15 स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि की त्रुटि ठीक करवाई जा सकती है। इसके अलावा दिव्यांगजन अपने परिवार पहचान पत्र में दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जुड़वा सकते हैं। वे परिवार जिन्होंने अभी तक परिवार पहचान पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, वे भी पीपीपी अपडेट कर सकते हैं।

एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को दूर करने व अपडेट को लेकर नगर निगम के सैक्टर 6 व प्रेम नगर के सामुदायिक केन्द्रों तथा स्थानीय पंचायत भवन में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीपीपी में अपडेट को लेकर तरावड़ी, निसिंग, नीलोखेड़ी, घरौंडा, इंद्री तथा असंध नगर पालिका में भी 30 अप्रैल तक शिविर लगाए जा रहे हैं। संबंधित क्षेत्रवासी इन शिविरों का लाभ उठाकर पीपीपी में अपडेट करवाने का कार्य करवा सकते हैं। एडीसी ने बताया कि निसिंग व चिड़ाव खंड के लिए बीडीपीओ कार्यालय चिड़ाव में, कुंजपुरा, करनाल, इंद्री, घरौंडा, असंध, मुनक, नीलोखेड़ी बीडीपीओ ऑफिस में भी उक्त तिथियों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।