- नशे से दूर रहें युवा : एडीसी दीपक बाबूलाल करवा
Aaj Samaj (आज समाज),ADC Deepak Babulal Karwa, नीरज कौशिक, नारनौल : अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा ने आज जिला के नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीसी ने जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा निजामपुर रोड़ पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र पर सभी प्रकार की सुविधाओं का जायजा लिया इसके अलावा वहां पर दाखिल मरीजों से हालचाल पूछा।
इसके बाद अतिरिक्त उपायुक्त ने सरकारी अस्पताल में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। यहां के संचालक डॉ अनिल यादव को निर्देश दिए कि इस नशा मुक्ति केंद्र पर नशे के रोगियों को भर्ती करके उनका हिदायत के अनुसार इलाज किया जाए। इस मौके पर उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र के रिकॉर्ड का भी निरीक्षण किया।
एडीसी ने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें। समाज में जो परेशानियां हैं उनमें नशा भी एक कारण है। ऐसे में युवाओं को खेलों व शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए और इस तरह की बुराइयों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई युवा नशे का आदी हो गया है तो नशा छुड़वाने के लिए इन केंद्रों में दाखिल करवाएं। यहां पर नियम अनुसार बहुत ही बेहतरीन ढंग से युवाओं को नशे से दूर ले जाने का कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र आर्य, डॉ. अनिल यादव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : International Commerce Olympiad में आरपीएस के विद्यार्थियों की शानदार सफलता
यह भी पढ़ें : Jannayak Janata Party: राव बहादुर सिंह को जजपा उम्मीदवार घोषित करने पर जिला कार्यालय में बांटी मिठाई