ADC Deepak Babulal करवा ने जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा बैठक

0
232
बैंकर्स की बैठक लेते अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा।
बैंकर्स की बैठक लेते अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा।

Aaj Samaj (आज समाज), ADC Deepak Babulal, नीरज कौशिक, नारनौल :
अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने अपने कार्यालय में जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा तिमाही बैठक ली। इस मौके पर मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक विजय सिंह ने इस तिमाही की रिपोर्ट पेश की।

इस बैठक में एलडीएम विजय सिंह, सीएमजीजीए दिवाकर कुमार, डीडीएएच डॉ. चंद्रभान सहित विभिन्न बैंक अधिकारी उपस्थित।

यह भी पढ़ें: Former CM Shifted To Karnal : लाइन पार को अलविदा कर सैक्टर -6 के निवासी हुए मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : Barsana Lath Holi : नवांशहर के शिवधाम मन्दिर नेहरू गेट में खेली जाएगी बरसाना की लट्ठ होली