Aaj Samaj (आज समाज),Adarsh Ramlila Committee, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंगमंच पर बीती रात को श्री राम की लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरुण राव द्वारा भगवान गणेश व मां सरस्वती के समीप दीप प्रज्वलित कर किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इसका उद्घाटन राव दान सिंह जी के द्वारा 32वीं बार होना था किंतु वह किसी कारणवश न आ सके । इस लिए उन्होंने अपने स्थान पर अरुण राव को भेजा। मुख्य अतिथि अरुण राव ने कहा कि हमें सिर्फ राम की लीलाओं को देखना वह सुनना ही नहीं अपितु इन्हे अपने जीवन में धारण भी करना चाहिए।

आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंगमंच पर लीला के दौरान शिव तलहटी व नारद मोह की लीला दिखाई गई जिसमे नारद जी की तपस्या के कारण इंद्र का सिंहासन हिल जाता है । जिससे वह घबरा जाता है और अपने मित्र कामदेव को बुलाता है व नारद की समाधि भंग करने के लिए कहता है। तब कामदेव नारद जी की समाधि भंग करने के लिए जाता है। वह अपने समस्त प्रयत्नो के बाद भी उनकी समाधि भंग नहीं कर पता जिस कारण नारद जी को अपने आप पर अभिमान हो जाता है। इसके बाद नारद जी यह सारा सारांश भगवान भोलेनाथ, ब्रह्मा जी व तीन लोक के नाथ भगवान विष्णु को जाकर सुनते हैं । लीला के दौरान कॉमेडियन छैला एंड पार्टी ने लोगों को खूब हंसाया व गुदगुदाया।

इस लीला के दौरान भगवान शंकर के अभिनय में लक्की वशिष्ठ, पार्वती के अभिनय में नमन, नारद के अभिनय में शुभम तिवारी, इंद्र के अभिनय में कुलदीप सैनी, कामदेव के अभिनय में नवीन कुमार, विष्णु के अभिनय में सुरेश गोस्वामी सभी ने अपना किरदार बखूबी निभाया । इस अवसर पर कृष्ण यादव अध्यक्ष, चेतन पार्षद, आशी पार्षद, सुक्का सैनी मिस्त्री , ईश्वर बोहरा बेरी, सतीश तिवारी, बस्तीराम एसडीओ, नंदलाल यादव, अनिल चौधरी, प्रवीण दीवान के साथ-साथ कमेटी सदस्य लक्ष्मी नारायण सैनी, हरि सिंह यादव, मनोहर लाल, भगवान सिंह सैनी, गगन सैनी, प्रकाश सैनी, हरिशंकर कौशिक, गोविंद सैनी, मंगल सिंह दहिया व अन्य गणमान्य लोगों उपस्थित थे।

Connect With Us: Twitter Facebook