Aaj Samaj (आज समाज), Adarsh Railway Station of Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ के आदर्श रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर दैनिक रेल यात्री महासंघ और विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से ट्रेनों के ठहराव, विस्तार और अन्य समस्याओं को लेकर आम बैठक हुई। इसके बाद उन्होंने रेल मंत्री के नाम स्टेशन अधीक्षक रितेश को ज्ञापन सौंपा।
दैनिक रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने बताया कि आज लोहारू से नांगल मूंदी तक दैनिक यात्रियों ने ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए जाने और क्षेत्र के रेल यात्रियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैये के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
रेल मंत्रालय को चेतावनी दी कि यदि 31 अक्टूबर तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो लोहारू से लेकर नांगल मूंदी तक सभी रेलवे स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । जिसकी जिम्मेदारी रेलवे विभाग की होगी। इस बारे में कई बार महेंद्रगढ़-भिवानी के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह को भी ज्ञापन दिया गया लेकिन वह भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
रामनिवास पाटोदा ने आरोप लगाया कि बीकानेर मंडल के अधिकारियों की तानाशाही, हठधर्मिता और भेदभाव के कारण रेलवे बोर्ड द्वारा बनाए गए सभी कानूनों को नजरअंदाज कर बीकानेर मंडल ने अपने कानून लागू कर दिए हैं.
इसका उदाहरण ट्रेन संख्या 14727 है जो श्री गंगानगर से सादलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, दिल्ली तिलक ब्रिज तक चलती है। महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी तक का सफर 2 घंटे का है और वापसी में ट्रेन शाम को 50 मिनट में रेवाडी से महेंद्रगढ़ पहुंच जाती है। वही रेलवे लाइनें और वही स्टॉपेज हैं।
सुबह के समय ट्रेन एक घंटे तक यहीं रेवाड़ी में खड़ी रहती है, जिससे रेलवे को हर दिन भारी नुकसान हो रहा है और यात्रा करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सारा खेल बीकानेर संभाग के मुख्य नियंत्रक (समय सारणी) अधिकारी रामलाल चौधरी के कारण खेला जा रहा है।
इससे यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और दिल्ली रूट पर इस अधिकारी ने नई ट्रेनें चलाने, स्टॉपेज बनाने, विस्तार करने, समय बदलने, फेरे बढ़ाने और स्पेशल ट्रेनें चलाने में भारी भेदभाव किया है। वहीं राजस्थान में सुपरफास्ट ट्रेनों को छोटे स्टेशनों पर रोक दिया गया है।
यह भी पढ़े : Reliance Foundation : एशियाई खेलों में रिलायंस फाउंडेशन से जुड़े एथलीटों का जलवा, 12 पदक जीते
यह भी पढ़े : Haryana Yadav Mahasabha : राकेश यादव बने हरियाणा यादव महासभा के युवा उपाध्यक्ष