Aaj Samaj (आज समाज),Adarsh Ek Vishwas Society Panipat, पानीपत : आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा रविवार को 51वाँ निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शर्मा काम्प्लेक्स इंडो गार्ड वाली गली में किया गया। शिविर में निशुल्क रक्त जांच, आंखों की जांच, शुगर जांच  की जांच की गई। इस मौके पर डॉ राजेश कौशल,डॉ धर्मेंद्र एवं डॉ जोत सिंह राजा का मरीजों की जांच में विशेष सहयोग रहा। शिविर का शुभारंभ शिव बाबा की रसोई संस्था के सदस्यों अशोक कालडा,सुरेंद्र फुटेला,मोंटी सहगल, ईशू अरोड़ा के द्वारा किया गया।

करीब 179 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई

शिव रसोई से अशोक कालडा ने बताया बहुत से जरूरतमंद और गरीब लोग समय पर अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच नहीं करा पाते ऐसे में आदर्श एक विश्वास संस्था निशुल्क जांच शिविर लगाकर बहुत पुण्य का काम कर रहे हैं। उन्होंने आदर्श एक सोसायटी द्वारा लगाये इस कैम्प में अपनी तरफ से मरीजो को नज़र के चश्मे भेंट किए। सोसायटी के प्रधान नवीन मुंजाल, सचिव गौरव तागरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सोसायटी द्वारा 51 वाँ स्वास्थ्य जांच शिविर था, जिसमें करीब 179 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही निशुल्क दवाई एवं चश्में भी वितरित किए। इस अवसर पर गुलशन अरोड़ा, अशोक कनोजिया, जतिन अरोड़ा, हिमांशु, अजय दुबे, अमित मजोका,राज, कशिश ढींगरा, अनिल चराया उपस्थित रहे।