Adarsh ​​Ek Vishwas Society द्वारा 49वें निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर व नेत्र जांच शिविर का आयोजन 

0
323
Adarsh ​​Ek Vishwas Society
  • आदर्श एक विश्वास सोसायटी एवं डॉ भगवान दास वाली श्री बाल सायं काल रामलीला समिति ने संयुक्त रूप से किया आयोजन 
  • कैंप में चार्ली ग्रुप और फूड मोहल्ला पानीपत का भी विशेष सहयोग रहा
Aaj Samaj (आज समाज),Adarsh ​​Ek Vishwas Society,पानीपत : स्थानीय रघुनाथ प्रेम मंदिर के प्रांगण में रविवार को आदर्श एक विश्वास सोसायटी एवं डॉ भगवान दास वाली श्री बाल सायं काल रामलीला समिति द्वारा संयुक्त रूप से 49वां निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ सम्मानित अतिथियों समाजसेवी हिमांशु शर्मा, विक्की कत्याल, मोनी मेहता, द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। डॉ भगवान दास वाली रामलीला समिति के प्रधान डॉ महेंद्र मिड्ढा ने अतिथि समाजसेवी हिमांशु शर्मा, विक्की कत्याल, मोनी मेहता, राहुल पुनिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
Adarsh ​​Ek Vishwas Society

कुल 219 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाई वितरित की गई

उल्लेखनीय है कि डॉ भगवान दास वाली रामलीला समिति पिछले 52 वर्षों से राम बारात व रामलीला का आयोजन कर रही है। शिविर की जानकारी देते हुए आदर्श एक सोसायटी के नवीन मुंजाल ने बताया कि शिविर में डॉ भवानी शंकर, दमा रोग विशेषज्ञ ने 57 मरीजों की जांच की। डॉ प्रशांत शर्मा व डॉ श्रेया मिड्ढा ने 72 मरीजों की दातों की जांच कर टूथ ब्रश व पेस्ट दिए। वहीं ओपीटी डॉ जोत सिंह राजा व जतिन अरोड़ा व गुलशन अरोड़ा के द्वारा 90 मरीजों ने आखों के नंबर की जांच कर 70 मरीजों को चश्में दिए। कुल 219 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाई वितरित की गई।

सोसायटी द्वारा ये 49वां कैंप

आदर्श एक विश्वास सोसायटी के प्रधान नवीन मुंजाल ने बताया कि सोसायटी के द्वारा ये 49वां कैंप है। इस कैंप में चार्ली ग्रुप और फूड मोहल्ला पानीपत का भी विशेष सहयोग रहा। आदर्श सोसायटी अभी तक आंखों के हजारों मरीजों की जांच कर चश्में वितरित कर चुकी है। डॉ श्रेया मिड्ढा ने बताया कि ऐतिहासिक डॉ भगवान दास वाली श्री बाल सायं काल रामलीला समिति 52 वर्षों से पानीपत में रामबारात का आयोजन कर रही है, इस बार मेडिकल कैम्प लगा कर जनता की सेवा भी की जा रही है। इस कैम्प में नीलम मिड्ढा, सोनू  मिड्ढा, गौरव तागरा, अजय दुबे, कशिश ढिंगरा, सचिन जुनेजा, पुनीत कोशल, नीरज विज, जय भगवान, शैंकी बरेजा, सुमित छाबड़ा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 08 October 2023 : इस राशि के लोगों को करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना, जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़े  : Chandigarh and Haryana Journalist Union : यशपाल कादियान जिलाध्यक्ष व रतनमान बने चंडीगढ़ एण्ड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन के चेयरमैन

Connect With Us: Twitter Facebook