Aaj Samaj (आज समाज),Adarsh ​​Ek Vishwas Society Panipat,पानीपत: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की जिला शाखा और आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा सामान्य जनता के लिए एक स्वास्थ्य शिविर और मेडिकल जागरूकता शिविर का आयोजन 21 सितम्बर को सुबह 11 बजे पानीपत, सेक्टर-25 के मलिक पेट्रोल पंप के पीछे, एस.सी. ओ. 7-8 पर किया जाएगा। शिविर में प्रतिष्ठित डॉक्टर द्वारा आंखों, दांतों, हृदय व अन्य शारीरिक रोगों की फ्री में जांच की जाएगी। सी. ए. मितेश मल्होत्रा ने इस अवसर पर सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है। मुख्यातिथि मेयर अवनीत कौर और वार्ड-20 के पार्षद लोकेश नांगरू होंगे। शिविर में सी.पी. आर. एक्टिविटी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।