Adarsh ​​Ek Vishwas Society Panipat ने प्राचीन हनुमान मंदिर में लगाया 47वां मेडिकल कैम्प 

0
233
Adarsh ​​Ek Vishwas Society Panipat
Adarsh ​​Ek Vishwas Society Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Adarsh ​​Ek Vishwas Society Panipat, पानीपत : रविवार को आदर्श एक विश्वास के द्वारा 47वां मेडिकल कैम्प व नेत्र जांच शिविर का आयोजन भगत मूलचंद श्री हनुमान मंदिर चोड़ा बाज़ार वार्ड 3 में किया गया, जिसमें डॉ मेघा शर्मा व डॉ भवानी शंकर सांस रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रशांत शर्मा दांत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका पटेल नेत्र रोग विशेषज्ञ गुलशन आई सेंटर, ओपीटी डॉ जोत सिंह राजा, डॉ पारस फिजियोथैरेपी ने 174 मरीजों के स्वास्थ्य व नेत्र की जांच की। मेडिकल कैंप का शुभारंभ राकेश चुघ व समाजसेवी जॉनी चावला ने रिबन काट कर किया। कैंप में अरुण दास महाराज ने अपना आशीर्वाद दिया व सोसाइटी द्वारा लगाए मेडिकल कैम्प व नेत्र जांच शिविर की प्रशंसा की।

महीने में दो बार किया जाता है इस तरह के कैम्प का आयोजन 

उल्लेखनीय है कि आदर्श एक विश्वास सोसायटी ने कैम्प हनुमान मंदिर के सहयोग से लगाया। इस अवसर पर सनातन धर्म संगठन के प्रधान कृष्ण रेवड़ी भी उपस्थित रहे व आदर्श एक विश्वास की प्रशंसा कर हर संभव सहयोग देने की बात कही। कैंप में मरीजों को नजर के चश्मे, दवाईया व मशीन द्वारा फेफड़ों की जांच निःशुल्क की गई। आदर्श एक विश्वास सोसायटी के प्रधान नवीन मुंजाल व सचिव अंकित शर्मा व उपप्रधान अनिल चराया ने बताया सोसायटी के द्वारा महीने में दो बार इस तरह के कैम्प का आयोजन पानीपत के अलग अलग वार्ड में किया जाता है।  इस अवसर पर सोसायटी से अजय दुबे, अशोक कनौजिया, हिमांशु गांधी, हरीश चुघ जनसेवा दल से चमन गुलाटी, मंदिर से कालू महाराजा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।