आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Adarsh Ek Vishwas Society Recited Hanuman Chalisa: श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आदर्श एक विश्वास सोसायटी के द्वारा सरकारी प्राइमरी स्कूल आठ मरला में हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे डॉ. रचना गहलावत, ज्योति भाटिया, अक्षय मिगलनी व सोसायटी के सभी सदस्यों व सभी बच्चों के साथ हनुमान जी के पाठ का गुणगान किया गया। Adarsh Ek Vishwas Society Recited Hanuman Chalisa
सोसायटी के प्रधान डॉक्टर पप्पू, अध्यक्ष नवीन मुंजाल, सचिव अशोक कालड़ा, सह सचिव हिमांशु गाँधी, सुशील बजाज, विक्रांत महाजन,आशू पाँचाल व स्कूल की सभी टीचर्स के द्वारा बच्चों को मस्तक पर तिलक लगाकर व उन्हें प्रसाद दे कर हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ दी। Adarsh Ek Vishwas Society Recited Hanuman Chalisa
Read Also : नवांशहर के उस्मानपुर में मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन: Baba Saheb Ambedkar Birthday