आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Adarsh Ek Vishwas Society: आदर्श एक विश्वास सोसायटी के 4 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था ने आठ मरला स्थित गुरुद्वारा में कढ़ी चावल का लंगर लगाया। इसी दौरान सोसायटी के प्रधान डॉक्टर शब्बिर अली का जन्मदिन भी सभी सदस्यों के द्वारा मनाया गया। सोसायटी के संयोजक नवीन मुंजाल ने बताया कि सोसायटी ने बीते 4 वर्षों में 20 मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारों मरीज़ों को निशुलक दवाइयां वितरित की गई। Adarsh Ek Vishwas Society
थैलसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए फ़्री सीबीसी खून की जांच की जाएगी
प्रधान डॉक्टर शब्बिर अली व सचिव गौरव तागरा ने बताया कि सोसायटी के द्वारा एक नई पहल की शुरुआत जल्द ही की जाएगी, जिसमें थैलसिमिया पीड़ित बच्चों व ज़रूरत मंद महिलाओं के लिए हर रविवार फ़्री सीबीसी खून की जांच की जाएगी। महासचिव अशोक कालड़ा व मीडिया प्रभारी अंकित शर्मा ने कहा कि जल्द ही सोसायटी के द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर आशीष पांचाल, हिमांशु शर्मा, बिल्लु खान व रवि आदि मौजूद रहे। Adarsh Ek Vishwas Society