भिवानी : आदर्श ब्राह्मण सभा ने शिवरात्री पर किया गंगाजल वितरित

0
400
Gangajal distributed
Gangajal distributed

पंकज सोनी, भिवानी :
शिवरात्री के पावन पर्व पर स्थानीय तोशाम रोड़ स्थित भगवान शिव मंदिर में आदर्श ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष किशन कौशिक ने शिवभक्तों को हरिद्वार से लाया गया गंगा जल व प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभा के संरक्षक सुनील शर्मा, राजकुमार शर्मा तालु, राधे श्याम हलवासिया आदि ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करके किया। उसके बाद आसपास के क्षेत्र में स्थित मंदिरों में शिवलिंग पर जल चढ़ाने आए भक्तों को गंगाजल वितरित किया गया। सभा के अध्यक्ष किशन कौशिक ने सावन शिवरात्री व गंगाजल के महत्व पर प्रकाश डाला। शिवरात्री पर्व का विशेष महत्व होता है। जोभी भक्त सच्चे मन से गंगाजल के साथ शिवलिंग का सिंचन करता है भगवान
शिव उसकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। इस अवसर पर एडवोकेट सुनील शर्मा, राजकुमार, राधेश्याम, कुलभूषण भारद्वाज, संजय शर्मा, ओमप्रकाश, कुंदनलाल समेत अनेक सभा सदस्य व भक्तगण उपस्थित रहे।