Adani Wilmar IPO News अडाणी समूह की कंपनी ने घटाया आईपीओ का साइज, जानिए कब होगा लॉच

0
926
Adani Wilmar IPO News

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली: 

Adani Wilmar IPO News खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड ने अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के आकार को 4,500 करोड़ रुपये से घटाकर 3,600 करोड़ रुपये कर दिया है। ​जानकारी के मुताबिक Adani Wilmar का IPO इस महीने जनवरी 2022 में आने की उम्मीद है। भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली यह अडाणी ग्रुप की सातवीं कंपनी होगी।

बता दें कि Adani Wilmar कंपनी फूड्स, स्टेपल्स और वैल्यू एडेड प्रोडक्ट की कंपनियों या ब्रांड का अधिग्रहण कर सकती है। एडब्ल्यूएल, अहमदाबाद स्थित अडाणी समूह और सिंगापुर के विल्मर समूह की संयुक्त उद्यम कंपनी है। दोनों की इसमें हिस्सेदारी 50 – 50 प्रतिशत है।

Adani Wilmar IPO News से संबंधित खास बातें

  • अडाणी विल्मर कंपनी ने अपने आईपीओ का इश्यू साइज को 4500 करोड़ रुपये से घटाकर 3600 करोड़ रुपये करने का फैसला किया है
  • अडाणी विल्मर के IPO के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे।
  • यह आईपीओ आफर फॉर सेल (OFS) के तहत नहीं होगा। इसका मतलब है कि कि वर्तमान शेयरधारक और प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी के शेयरों की बिकी नहीं करेंगे।
  • नए शेयरों के जरिए जुटाए गए 1900 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, 1100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकता करने और 500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल रणनीतिक तौर पर अधिग्रहण व निवेश के लिए किया जाएगा।

Also Read : Bahua ki Sardar Song में एके जाट और श्वेता चौहान की जोड़ी को फैन्स ने खूब किया पसंद