अहमदाबाद। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी कोविड-19 के खिलाफ जंग में सहयोग देने के लिए आगे आए हैं। अडानी ने घोषणा की है कि अहमदाबाद स्थित अडानी विद्या मंदिर स्कूल को अडानी फाउंडेशन कोविड केयर सेंटर में बदलेगी। इसमें आॅक्सिजन सपोर्ट और अन्य मेडिकल सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इससे हमारे अस्पतालों पर लगातार बढ़ रहा मरीजों का बोझ कम करने में मदद मिलेगी। गौतम अडानी ने इस मदद की घोषणा ट्वीट के जरिए की है। पिछले साल भी कोविड-19 के खिलाफ जंग में अडानी की ओर से मदद का हाथ आगे बढ़ा था। पिछले साल अडानी फाउंडेशन और अडानी ग्रुप की विभिन्न कंपनियों ने महामारी से मुकाबले के लिए 114 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी थी। इसमें से 100 करोड़ रुपये अडानी फाउंडेशन की ओर से पीएम केयर्स फंड में गए थे।
यहां भी किया था दान
वहीं बचे हुए 14 करोड़ में से 5-5 करोड़ गुजरात सीएम रिलीफ फंड और केरल सीएम रिलीफ फंड में, 2 करोड़ आंध्र प्रदेश सीएम रिलीफ फंड में, 1-1 करोड़ महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड और झारखंड रिलीफ फंड में गए थे। इसके अलावा अडानी ग्रुप के कर्मचारियों ने 4 करोड़ रुपये कोविड रिलीफ के लिए दान किए थे। अडानी फाउंडेशन ने 4 करोड़ रुपये दान किए थे। विभिन्न एनजीओ को ग्रुप द्वारा दिए गए दान का आंकड़ा 50 लाख रुपये का था। इसके अलावा भी अडानी ग्रुप ने हेल्थकेयर व अन्य मामलों में मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था।
57.3 अरब डॉलर की संपति
ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के मुताबिक इस वक्त गौतम अडानी की कुल संपत्ति 57.3 अरब डॉलर यानी लगभग 4243.95 अरब रुपये है। वह ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स में दुनिया के 22वें सबसे रईस शख्स हैं। भारत में गौतम अडानी और उनका परिवार रईसी में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर मुकेश अंबानी हैं।
अभिजीत भट्ट