Adani Shares Crash: अडानी ग्रुप की कंपनीज में मच गई तबाही, सभी शेयरों में भयंकर गिरावट, जानें क्या है कारण ?

0
74
Adani Shares Crash: अडानी ग्रुप की कंपनीज में मच गई तबाही, सभी शेयरों में भयंकर गिरावट, जानें क्या है कारण ?

Adani Shares Crash (आज समाज, मुंबई) : अमेरिका द्वारा गौतम अडानी पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी का आरोप लगाए जाने के बाद आज अडानी ग्रुप की कंपनीज के शेयरों में तबाही मच गई है। निवेशकों द्वारा भारी बिकवाली करने से अडानी एनर्जी 20%, अडानी ग्रीन एनर्जी 16%, अडानी टोटल गैस 12%, अडानी पॉवर 10%, अडानी एंटरप्राइजेज 10% और अडानी पोर्ट्स का शेयर 10% तक टूट गया है। इसके अलावा अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स का भी शेयर 10% गिर गया है।

इतना घटा मार्केट कैप

अडानी इंटरप्राइजेज के मार्केट कैप को कारोबारी सत्र के दौरान 48,821.84 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ। जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 3,25,502.04 करोड़ रुपए से कम होकर 2,76,680.20 करोड़ रुपए हो गया है।

जानिए क्या है मामला

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, “अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि गौतम अडानी और सात अन्य अभियुक्तों, जिनमें उनके भतीजे सागर अडानी भी शामिल हैं,  उन्होंने भारतीय सरकारी अधिकारियों को लगभग $265 मिलियन ( ₹2,200 करोड़) की रिश्वत दी,

ताकि उन्हें सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के कॉन्ट्रैक्ट्स मिल सकें। अनुमान था कि इस कॉन्ट्रैक्ट के जरिये अगले 20 वर्षों में उन्हें $2 बिलियन ( ₹16,000 करोड़) का मुनाफा हो सकता था।”

प्रॉसिक्यूटर्स ने यह भी आरोप लगाया कि अडानी ग्रीन एनर्जी के एक अन्य अधिकारी, वनीत जैन के साथ, अडानी परिवार ने $3 बिलियन ( ₹24,000 करोड़) से अधिक के लोन और बॉन्ड जुटाए और इन घोटालों की जानकारी निवेशकों और कर्जदाताओं से छिपाई।

यह भी पढ़ें : Exit Polls के नतीजों में महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए को मिलता दिख रहा बहुमत