आज समाज डिजिटल, Adani Group News : अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा विशेषज्ञों की जांच कमेटी बनाने का अडानी ग्रुप ने स्वागत किया है। अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी ने गुरुवार को कहा कि समूह अदानी-हिंडनबर्ग मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करता है। अडानी अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करता रहा है और अब उसने कहा है कि आखिरकार सच्चाई सामने आ जाएगी।
गौतम अडानी ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा कि“अडानी समूह माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करता है। यह समयबद्ध तरीके से अंतिम रूप लाएगा। सत्य की जीत होगी, ”उन्होंने शीर्ष अदालत के आदेश पारित करने के तुरंत बाद कहा।
अडानी ने पहले भी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का खंडन किया था और कहा था कि लघु-विक्रेता को समूह के शेयरों के दुर्घटनाग्रस्त होने से लाभ होगा। समूह ने हिंडनबर्ग के आरोपों पर 413 पन्नों की प्रतिक्रिया भी जारी की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया है विशेषज्ञ समिति गठन का आदेश
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। समिति भारतीय निवेशकों की सुरक्षा के लिए मौजूदा ढांचे की समीक्षा करेगी। छह सदस्यीय समिति में शामिल होंगे। रिटायर्ड जज एएम सप्रे इस कमेटी के हेड होंगे। उनके साथ इस कमेटी में जस्टिस ओपी भट, जस्टिस जेपी देवदत्त, एमवी कामथ, नंदन नीलेकणि और सोमशेखर सुंदरेसन शामिल होंगे। यह आदेश चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की बेंच ने दिया है। (Adani-Hindenburg Case)
कमेटी को मामले की जांच सौंपने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी को भी स्टॉक्स की कीमतों में हेरफेर की जांच रिपोर्ट तलब की है। सेबी को 2 महीने के भीतर स्टेटस रिपोर्ट देनी होगी, जिसमें बताना होगा कि क्या इस केस में सेबी के नियमों की धारा 19 का उल्लंघन हुआ है। कोर्ट ने कहा है कि कमेटी बनाने से मार्केट रेगुलेटर सेबी की स्वतंत्रता और इसकी जांच प्रोसेस में कोई बाधा नहीं आएगी।
अदालत ने कहा कि सेबी ने अपने नोट में कहा है कि उसे ढांचे में डालने का अधिकार है और उसने मौजूदा ढांचे में डाल दिया है। सेबी ने कहा कि वह हिंडनबर्ग रिपोर्ट और रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच कर रहा है, जिसमें इनसाइडर ट्रेडिंग मानदंडों का उल्लंघन, विदेशी पोर्टफोलियो नियम आदि शामिल हैं।
विशेषज्ञ कमेटी इन पहलुओं पर करेगी जांच
शेयर मार्केट का रेगुलेटरी फ्रेमवर्क मजबूत करने के उपाय सुझाएगी। यानी मार्केट में होने वाली ट्रेडिंग की निगरानी और पुख्ता की जाएगी। इसके अलावा अडाणी ग्रुप के शेयर्स में तेजी से ऊठापटक से जुड़े विवादों की जांच करेगी। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद ग्रुप के शेयर्स गिरे थे।’
ये भी पढ़ें : Honda CB350 Cafe Racer जल्द दौड़ेगी भारत की सड़कों पर, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए कीमत
ये भी पढ़ें : 50MP कैमरे के साथ भारत में लाॅन्च हुआ Tecno Phantom V Fold, जानिए फीचर्स और कीमत
ये भी पढ़ें : Nokia C22, Nokia C32 और Nokia G22 लॉन्च, जानिए तीनों की स्पेसिफिकेशंस और कीमत
ये भी पढ़ें : नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर ट्विटर सख्त, ये नई पॉलिसी के बारे में जान लीजिए वरना अकाउंट हो जाएगा बंद