अडानी ग्रुप के शेयरों में मची खलबली, अब US बाजार से बाहर हुआ Adani Enterprises, 6 दिन में आई शेयरों में 60 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट, निवेशक क्या करें

0
410
Adani Group Stocks Latest News

आज समाज डिजिटल, Adani Group Stocks Latest News : अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च एजेंसी ने 24 जनवरी 2023 को जो 106 पेज की रिपोर्ट दी थी, उसको लेकर अडाणी ग्रुप में शेयर बाजार से लेकर संसद तक कोहराम मचा हुआ है। 24 जनवरी से लगतार अडाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट हो रही है और एक के बाद एक लोअर सर्किट लग रही है।

अडानी ग्रुप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले अडानी इंटरप्राइसेस का 20,000 करोड़ का एफपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब होने के बावजूद कंपनी ने इसे कैंसिल करने का ऐलान किया। इसके बाद विपक्षी पार्टियाें ने ग्रुप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। 

24 जनवरी के बाद से अब तक 6 ट्रेडिंग सेशन में ग्रुप को लगभग 40 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। सबसे ज्यादा गिरावट अडानी इंटरप्राइसेस में हो रही है जोकि ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी है। 

अडानी ग्रुप की इन 3 कंपनियाें पर बढ़ी निगरानी (Adani Share in ASM List)

वहीं आज NSE ने अडानी ग्रुप के 3 शेयरों को ASM लिस्ट में भी डाल दिया गया है ताकि इन शेयरों में हो रहे भारी उतार चढ़ाव पर निगरानी रखी जा सके। इन तीन शेयरों में Adani Enterprises, Adani Port and Ambuja Cement शामिल है। एएसएम में डालने का मतलब यह है कि इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए भी 100 फीसदी अपफ्रंट मार्जिन की जरूरत होगी, इससे शॉर्ट सेलिंग पर कुछ अंकुश लगेगा. इस कदम के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि अडानी ग्रुप के शेयरों में काफी उतार चढ़ाव को कम किया जा सके। लेकिन बावजूद इसके इन शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। 

Dow Jones ने अपने इंडेक्स से Adani Enterprises को किया बाहर

Adani Enterprises

इस बीच अब अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज डाउ जोंस के सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से अडाणी एंटरप्राइजेज को बाहर कर दिया है, वैसे ही कंपनी के शेयरों में आज सुबह 35% की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, दोपहर 12 बजे के बाद शेयर में कुछ रिकवरी देखी गई है। लेकिन आगे क्या हाल रहेगा इसके बारे में किसी को नहीं पता है। (Adani Group Shares on Heavy Discount)

अडानी इंटरप्राइसेस के एक शेयर की कीमत 13,00 रुपए के करीब पहुंच गई है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले एक शेयर का भाव 3,500 रुपए के करीब था। इस तरह कंपनी का शेयर 9 दिन में 70% गिरा चुका है।

अडानी के किस शेयर में कितनी गिरावट (Adani Group Stocks Latest News)

Adani Enterprises में आज 35 फीसदी तक गिरावट आई और एक समय में यह 1017.72 रुपये पर आ गया था। 1 साल के हाई 4190 रुपये से करीब 75 फीसदी कमजोर हो चुका है।

वहीं Adani Total Gas आज 5 फीसदी टूटकर 1622.35 रुपये पर आ गया। 1 साल के हाई 4000 रुपये से करीब 60 फीसदी गिरावट आ चुकी है।

Adani Green Energy में आज 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है। यह टूटकर 936 रुपये पर आ गया। 1 साल के हाई 3050 रुपये से करीब 70 फीसदी कमजोर हो चुका है। (adani group stocks)

Adani Power Ltd में भी आज लोअर सर्किट लगा है और यह 5 फीसदी टूटकर 192 रुपये पर आ गया। 1 साल के हाई 4000 रुपये से करीब 56 फीसदी गिरावट आ चुकी है।

Adani Ports and Special Economic Zone में आज 7 फीसदी गिरावट है और यह टूटकर 432 रुपये पर आ गया. 1 साल के हाई 988 रुपये से करीब 56 फीसदी कमजोर हो चुका है।

Adani Wilmar Ltd में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. यह टूटकर 400 रुपये पर आ गया. 1 साल के हाई 878 रुपये से करीब 55 फीसदी कमजोर हो चुका है।

उधर, NDTV में भी 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और 213 रुपये के भाव पर आ गया है। 1 साल के हाई 573 रुपये से करीब 69 फीसदी कमजोर हो चुका है।

ये भी पढ़ें : अडाणी के शेयरों में भारी गिरावट जारी, 3 शेयर ASM लिस्ट में शामिल

ये भी पढ़ें : Budget 2023 : सस्ते होंगे मोबाइल फोन समेत ये सारी चीजें, वित्त मंत्री ने घटाई कस्टम डयूटी

ये भी पढ़ें : General Budget 2023-24 Updates: युवाओं व महिलाओं को बड़ी सौगात, रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट

ये भी पढ़ें : Budget 2023-24 Update: प्रति व्यक्ति इनकम दोगुनी से बढ़कर 1.97 लाख रुपए : निर्मला सीतारमण

ये भी पढ़ें : RBI ने बैंकों से मांगा अडाणी को दिए कर्ज का ब्यौरा, FPO रद्द होने के बाद भी अडानी इंटरप्राइसेस का शेयर 10 प्रतिशत से ज्यादा गिरा

Connect With Us: Twitter Facebook