आज समाज डिजिटल, Adani Group News Update : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में खुले लेकिन फिलहाल निफ्टी लाल निशान में आ गया है। सेंसेक्स 417 अंक मजबूत होकर 60350, निफ्टी 111 अंक मजबूत होकर 17721 और बैंक निफ्टी 350 अंक उछल कर 41019 पर बैंक निफ्टी खुला। लेकिन बाजार में बिकवाली के चलते अब निफ्टी लाल निशान में आ गया है।

Adani Group News Update

वहीं अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आज भी जारी है। लगभग सभी कंपनियों में लोअर सर्किट लग रहे हैं। सबसे ज्यादा बुरा हाल अडाणी इंटरप्राइसेस का है। यह शेयर आज 35 प्रतिशत तक टूट गया है। पिछले दिन यह 1565 पर बंद हुआ था जोकि आज यह 1017.45 पर आ गया है।

आज SEBI ने अडानी ग्रुप के 3 शेयरों को ASM लिस्ट में भी डाल दिया गया है ताकि इन शेयरों में हो रहे भारी उतार चढ़ाव पर निगरानी रखी जा सके। इन तीन शेयरों में Adani Enterprises, Adani Port and Ambuja Cement शामिल है। इसका मतलब यह होगा कि इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए भी 100% अपफ्रंट मार्जिन की आवश्यकता होगी। इसके बावजूद इन शेयरों में लगातार गिरावट जारी है।

ब्रेंट क्रूड के दाम 82 डॉलर के आस पास

ब्रेंट क्रूड की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। क्रूड भारी गिरावट के बाद कुछ रिकवरी पर सेटल हुआ है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 82.33 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है जबकि US क्रूड (WTI) भी 76.06 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.5 फीसदी पर है।

 

ये भी पढ़ें : सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1061 अंक फिसला, निफ्टी 45 अंक गिरकर 17616 पर बंद, अडाणी एंटरप्राइजेज 26 प्रतिशत टूटा

ये भी पढ़ें : Budget 2023 : सस्ते होंगे मोबाइल फोन समेत ये सारी चीजें, वित्त मंत्री ने घटाई कस्टम डयूटी

ये भी पढ़ें : General Budget 2023-24 Updates: युवाओं व महिलाओं को बड़ी सौगात, रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट

ये भी पढ़ें : Budget 2023-24 Update: प्रति व्यक्ति इनकम दोगुनी से बढ़कर 1.97 लाख रुपए : निर्मला सीतारमण

ये भी पढ़ें : RBI ने बैंकों से मांगा अडाणी को दिए कर्ज का ब्यौरा, FPO रद्द होने के बाद भी अडानी इंटरप्राइसेस का शेयर 10 प्रतिशत से ज्यादा गिरा

Connect With Us: Twitter Facebook