Adani Group News: गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी, रिश्वत के आरोप

0
22
Adani Group News: गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी व रिश्वत के आरोप
Adani Group News: गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी व रिश्वत के आरोप
  • राहुल गांधी ने की गौतम अडाणी की गिरफ्तारी की मांग 

New York Federal Court Report, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका की अदालत ने अदाणी समूह के मुखिया गौतम अडाणी (Gautam Adani) पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी व रिश्वत के आरोप लगाए हैं। आरोपों के बाद राहुल गांधी ने गौतम अडाणी की गिरफ्तारी की मांग की है। मामले में न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट (New York Federal Court) में सुनवाई हुई और अडाणी सहित आठ लोगों पर अरबों रुपए के फ्रॉड व रिश्वत के आरोप लगाए गए हैं।

2200 करोड़ की रिश्वत देने का आरोप

यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी आफिस ने आरोप लगाया है कि गौतम अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़े अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को करीब 2200 करोड़ रुपए (265 मिलियन डॉलर) की रिश्वत दी है अथवा वह इतनी रिश्वत भारतीय अफसरों को देने का प्लान बना रहे हैं।

आरोपियों में अडाणी का भतीजा सागर भी शामिल

अमेरिकी अभियोजकों ने जिन आठ लोगों पर आरोप लगाए हैं उनमें अडाणी का भतीजा सागर अडाणी भी शामिल है। 2020 से 2024 के बीच सोलर एनर्जी से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए गौतम अडाणी पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगा है। एक अनुमान के मुताबिक इससे अडाणी समूह को लगभग दो अरब डॉलर से ज्यादा का फायदा मिल सकता है। अभियोजकों का आरोप है कि अडाणी समूह ने यह सब उन अमेरिकी निवेशकों और बैंकों से छिपाया, जिनसे समूह ने इस प्रोजेक्ट के लिए अरबों डॉलर जुटाए थे।

अडाणी की तरफ से नहीं मिला कोई जवाब

बता दें कि अमेरिका का कानून अपने बैंकों, बाजार व निवेशकों से जुड़े विदेशों में होने वाले करप्शन के आरोपों की जांच को आगे बढ़ाने की इजाजत देता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अडाणी समूह के मुखिया गौतम अडाणी से जब आरोपों को लेकर जानकारी हासिल करने के मकसद से कंटेक्ट किया गया, तो उनकी ओर से फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला है।

जानें क्या कहते हैं अमेरिकी अटॉर्नी ब्रायन पीस

न्यूयॉर्क स्थित पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी ब्रायन पीस ने एक बयान में कहा कि प्रतिवादियों ने अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के मकसद से भारत में सरकारी अफसरों को रिश्वत देने का एक विस्तृत षडयंत्र रचा।

उन्होंने कहा कि अलग-अलग कारोबारों से जुड़े अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी, उनके भतीजे व अडाणी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अडाणी एवं कंपनी के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रहे विनीत जैन पर वायर व प्रतिभूति धोखाधड़ी की साजिश का आरोप है। सागर व जैन पर संघीय कानून तोड़ने के भी आरोप हैं। अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग के एक दीवानी मामले में भी अडाणी ग्रुप पर आरोप लगाए गए हैं।

2000 करोड़ रुपए का घोटाला किया, कार्रवाई नहीं : राहुल 

अडाणी पर करप्शन के आरोपों को लेकर राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, अडाणी ने अमेरिका में अपराध किया है और इंडिया में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। राहुल ने कहा, अडाणी ने 2000 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। खुलेआम घूम रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें बचा रहे हैं। अडाणी को बचाने वाली सेबी की चेयरपर्सन माधबी बुच पर मामला दर्ज होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Cushman & Wakefield Report: दिल्ली की खान मार्केट दुनिया की 23वीं सबसे महंगी रिटेल मार्केट