AP Global Investor Summit: आंध्र प्रदेश में सीमेंट प्लांट और डेटा सेंटर स्थापित करेगा Adani Group

0
304
Adani Group Investement in Andhra Pradesh

आज समाज डिजिटल, विशाखापत्तनम (Adani Group Investement in Andhra Pradesh)  : उत्तर प्रदेश के बाद आंध्र प्रदेश में भी दो दिनों तक चलने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट की शुरुआत हो चुकी है। इस समिट में जहां एक ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने आंध्र प्रदेश में 10 गीगावाट रिन्यूएबल सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट में निवेश करने की बात कही है।

वहीं दूसरी ओर अडानी ग्रुप की ओर से भी आंध्र प्रदेश में दो नए सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट, 15,000 मेगावाट रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट और एक डेटा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की गई है। गैतम अडाणी के बेटे करण अडाणी ने इस समिट में भाषण के दौरान कहा कि अडाणी ग्रुप राज्य में अपनी उपस्थिति को बढ़ा कर दोगुना करना चाहती है। (AP Global Investor Summit)

10 मिलियन टन का होगा सीमेंट प्लांट

करण अडाणी ने कहा कि अडाणी समूह ने राज्य में कृष्णापटनम और गंगावरम में संचालित दो बंदरगाहों की क्षमता को दोगुना करने की योजना बनाई है हालांकि अडाणी ग्रुप राज्य में कितना निवेश करेगी इस बात की जानकारी करण अडाणी ने नहीं दी है। माना जा रहा है कि यह निवेश राज्य में पहले से निवेश किए गए 20,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का ही होगा। पिछले निवेश में 18,000 से अधिक प्रत्यक्ष और 54,000 अप्रत्यक्ष रोजगार मिले थे।

अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के सीईओ करण अडाणी ने कहा कि समूह कडप्पा और नादिकुडी में प्रति वर्ष 10 मिलियन टन की कुल क्षमता के साथ सीमेंट प्लांट स्थापित करेगा और साथ ही साथ विशाखापत्तनम में 400 मेगावाट डेटा सेंटर भी स्थापित करेगा।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडाणी परिवार की पहली सार्वजनिक उपस्थिति

करण अडाणी ने कहा कि वर्तमान में, अडाणी समूह राज्य में दो सबसे बड़े निजी बंदरगाहों – कृष्णापटनम और गंगावरम का संचालन करता है, जिसकी कुल क्षमता सालाना 100 मिलियन टन है। करण अडाणी ने कहा “कृष्णापट्टनम और गंगावरम में औद्योगिक क्लस्टर विकसित करके और उद्योगों को आकर्षित करके, हम रसद लागत को भारी रूप से कम करने में सक्षम होंगे।

इस प्रकार ये उद्योग विश्व स्तर पर कहीं अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे।” हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुए अडाणी ग्रुप को नुकसान के बाद ग्लोबल समिट में अडाणी परिवार की यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी। आपको बता दें कि गौतम अडाणी ने इस समिट में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन पिछले महीने यूपी में हुए ग्लोबल समिट का गौतम अडाणी ने हिस्सा लिया था।

ये भी पढ़ें : Stock Market Update 3 March : अडानी के शेयरों में लगातार चौथे दिन तूफान, सेंसेक्स में आया 600 से ज्यादा अंकों का उछाल, निफ्टी भी 225 अंक ऊपर

ये भी पढ़ें : Motorola Moto G Stylus 2023 Specs गीकबेंच पर हुआ स्पॉट, पॉवरफुल बैटरी और दमदार कैमरे के साथ उड़ाएगा सबके होश

ये भी पढ़ें : अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ कमेटी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सेबी को भी 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : Reliance Group आंध्र प्रदेश में 10 गीगावाट रिन्यूएबल सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट में करेगा निवेश

Connect With Us: Twitter Facebook