अडानी ग्रुप ने किया एक और बंदरगाह का अधिग्रहण, कितने में हुई डील

0
457
Adani Group Buy Another Port

आज समाज डिजिटल, Adani Group Buy Another Port : अडानी ग्रुप ने एक और बंदरगाह को खरीदा है। इसकी जानकारी देते हुए अडानी पोर्ट और स्पेशल इकोनाॅमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने कहा कि नेशनल ला ट्रिब्यूनल के अप्रूवल (NCLT) मिलने के बाद कराईकल पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया गया है। कंपनी यह डील पूरी कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि कराईकल पोर्ट क अधिग्रहण से पहले अडानी पोर्ट और स्पेशल इकोनाॅमिक जोन लिमिटेड को केपीपीएल की कारर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तौर पर माना जाता था। भारत के पुडुचेरी में स्थित कराईकल पोर्ट एक बड़े आकार और सभी मौसम, गहरे पानी वाला बंदगाह है। इसमें पांच फंक्शनल बर्थ, तीन रेलवे सिडिंग्स, 600 हेक्टेयर की जमीन और 21.5 मिलियन मिट्रिक टन की कार्गो हैंडिलिंग क्षमता है।

1,485 करोड़ रुपए में हुई डील

अडानी पोर्ट की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कराईकल पोर्ट के अधिग्रहण की डील 1,485 करोड़ रुपए में की गई है। बयान के मुताबिक, बंदरगाह तमिलनाडु के कंटेनर वाली कार्गो बेस्ड औद्योगिक केंद्रों और आगामी 9 एमएमटीपीए सीपीसीएल रिफाइनरी के पास है।

अडानी ग्रुप के पास हैं 14 बंदरगाह

अडानी पोर्ट के सीईओ करण अडानी ने कहा कि कराईकल बंदरगाह के खरीदारी के साथ ही अब अडानी ग्रुप देशभर में 14 बंदरगाह को चला रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों के लिए रसद लागत को कम करने के लिए बुनियादी ढांचे के लिए समय के साथ 850 करोड़ खर्च करेगा। कंपनी का प्लान अगले पांच साल के दौरान पोर्ट की क्षमता हो दोगुना करने की है।

ये भी पढ़ें : जियो ने लॉन्च किया फाइबर बैकअप प्‍लान, 198 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जानिए विस्तार से

ये भी पढ़ें : कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 91.50 रुपए हुई कम, घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर

ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में 5.78 बिलियन डालर का उछाल, 8 महीने के शीर्ष पर पहुंचा

ये भी पढ़ें : Vivo X Fold 2 में मिलेंगी ये ढेर सारी खूबियां, अनॅबॉक्सिंग का वीडियाे आया सामने

Connect With Us: Twitter Facebook