Hisar News: आदमपुर को दोबारा मिलेगा पंचायत का दर्जा, नगरपालिका टूटी

0
265
आदमपुर को दोबारा मिलेगा पंचायत का दर्जा, नगरपालिका टूटी
आदमपुर को दोबारा मिलेगा पंचायत का दर्जा, नगरपालिका टूटी

Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा सरकार ने हिसार के आदमपुर में नगरपालिका को भंग कर पंचायत बनाने की मांग पर मुहर लगा दी है। भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई और आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और उट का आभार जताया। आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर लिखा कि आदमपुर हमारा परिवार है और हर आदमपुरवासी हमारे लिए भगवान के समान हैं। आदमपुर नगर पालिका तुड़वाने की आदमपुरवासियों की मांग को सिरे चढ़ाने के लिए हम प्रयासरत थे। इस मांग को स्वीकार करने के लिए मुख्यमंत्री एवं शहरी निकाय मंत्री का वे आभार व्यक्त करते हैं और आदमपुरवासियों को नगर पालिका टूटने पर बधाई देते हैं। वहीं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने लिखा कि जिसे हम पिछले 56 सालों से निभा रहे रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे। बस आप अपना विश्वास हमेशा की तरह यूं ही बनाये रखना। विदित रहे की आदमपुर नगरपालिका बनने से स्थानीय लोगों में रोष था और वे इसको तुड़वाना चाहते थे। कुलदीप बिश्नोई एवं भव्य बिश्नोई ने आदमपुरवासियों को विश्वास दिलाया था कि जनभावना के अनुरूप सरकार निर्णय करेगी और हर हाल में वे उनकी मांग को सिरे चढ़ाकर रहेंगे।