Hisar News: सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर खत्म होगा आदमपुर नगर पालिका का दर्जा

0
197
सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर खत्म होगा आदमपुर नगर पालिका का दर्जा
सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर खत्म होगा आदमपुर नगर पालिका का दर्जा

डीसी ने एसडीएम को दिए निर्देश 5 दिन में सर्वे रिपोर्ट करवाए जमा
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा सरकार ने भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई को झटका दे दिया है। इससे कुलदीप कैंप में मायूसी छाई हुई है। जहां दो दिन पहले कुलदीप बिश्नोई और उनके समर्थक आदमपुर नगर पालिका का दर्जा हटाने की फाइल मंजूर होने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे। वहीं अब कुलदीप और उनके समर्थक ऐसी स्थिति फंस गए हैं कि वह ना तो खुशी मना सकते हैं ना ही गम। दरअसल, आदमपुर नगर पालिका का दर्जा खत्म करने की फाइल सरकार ने मंजूर तो कर दी मगर, उसमें एक शर्त लगा दी कि नगर पालिका का दर्जा तभी खत्म होगा जब प्रशासन सर्वे की रिपोर्ट देगा। इस सर्वे में लोगों से पूछा जाएगा कि वह आदमपुर नगर पालिका का दर्जा खत्म करवाना चाहते हैं या नहीं। इस सर्वे के लिए हिसार डीसी प्रदीप दहिया ने हिसार के एसडीएम को आदेश दे दिए हैं। डीसी ने 5 दिन में सर्वे रिपोर्ट जमा करवाने के आदेश दिए हैं। अब एसडीएम सर्वे करवाएंगे। अगर सर्वे रिपोर्ट में लोगों की राय आदमपुर नगर पालिका के पक्ष में आती है तो दर्जा हटाने का मामला फंस सकता है। ऐसे में विरोधियों को कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बोलने का मौका मिल गया है। वहीं समर्थकों का दबाव भी कुलदीप पर बढ़ रहा है। क्योंकि जिस पार्टी की सरकार है, कुलदीप बिश्नोई अब उसी में हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर नगर पालिका दर्जा खत्म करवाने को लिए सरकार का आभार जताया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई थी कि सरकार से इसकी मंजूरी मिलने के बाद हिसार डीसी कार्यालय तक फाइल पहुंच चुकी है। कभी भी नगर पालिका का दर्जा खत्म होने की घोषणा हो सकती है। आदमपुर की संघर्ष समिति भी कुलदीप के आश्वासन पर हिसार डीसी से मिली थी। मगर समिति को उस समय मायूसी हाथ लगी जब डीसी ने कहा कि अभी दर्जा खत्म नहीं हुआ है। अभी सर्वे होना बाकी है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आदमपुर नगर पालिका का दर्जा खत्म होगा।