Sarah Ali Khan on the ramp : सारा अली खान के रैंप पर अदांज

0
555

नई दिल्ली। सैफ अली खान की बेटी सारा अलीखान आजकल खूब चर्चा में है। सारा अली खान ने फिल्मी इंडस्ट्री में तो कदम रख लिया है पर देखतें हैं कि वो अपनी बतौर अभिनेत्री अपने अभिनय से दर्शकों को दिल जीतती हैं या नहीं। वो हाल ही में रैंप पर नजर आई। वहां पर इब्राहिम और कार्तिक आर्यन भी मौजूद थे। सारा अली खान और कार्तिक के बीच एक बार फिर बॉन्डिंग देखने को मिली। पहली बार सैफ ने अपने बच्चों के डेब्यू पर बात की है। उन्होंने अपने बेटे इब्राहिम के बारे में तारिफ करते हुए कहा कि मेर बच्चे फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही बने हैं वो गुड लुकिंग हैं अभिनय के क्षेत्र में अपना खूब नाम कमाएंगे। उन्होंने कहा कि अब इंडिस्ट्री में उतरने की बारी उनके बेटे की है।