अदा खान ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत

0
1062
अदा खान ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत
अदा खान ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत

आज समाज डिजिटल, मुंबई:
टीवी एक्ट्रेस अदा खान हर रोल में छाई रहती हैं। अदा खान 12 मई को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अदा खान का जन्म 12 मई 1989 को हुआ। उन्होंने कई सीरियल्स में भी काम किया है लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी एकता कपूर के शो ‘नागिन’ से मिली। अदा एड शूट में भी काफी नजर आती हैं। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी।

Happy Birthday Adaa Khan

अदा खान ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत
अदा खान ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत

अदा खान कई एड शूट में भी नजर आ चुकी हैं। एक कॉफी शॉप में उसे देखकर पैंटालून ने उसे मॉडलिंग का ऑफर दिया। इसके बाद उन्होंने ‘पालमपुर एक्सप्रेस’ नाम के सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा।

इसके अलावा अदा खान ‘बहनें’, ‘अमृत मंथन’ जैसे सीरियल्स में नजर आईं। आखिरकार उनके करियर में टर्निंग प्वाइंट एकता कपूर के ‘नागिन’ सीरियल से मिली।

ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक्स की वजह से चर्चा में 

अदा खान ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत
अदा खान ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत
Happy Birthday Adaa Khan

अदा को ‘नागिन’ में शेषा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान मिली। इस किरदार में अदा खान को काफी पसंद किया गया था।

अदा खान अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अदा खान को इंस्टाग्राम पर साढ़े तीन लाख लोग फॉलो करते हैं।

पर्सनल लाइफ की बात करें

अदा खान ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत
अदा खान ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत

पर्सनल लाइफ की बात करें तो अदा खान इतनी कम उम्र में अपना दिल तुड़वा चुकी हैं। सालों पहले अदा खान टीवी एक्टर अंकित गेरा को अपना दिल दे बैठी थीं। चार साल डेट करने के बाद अंकित गेरा और अदा खान का ब्रेकअप हो गया। अदा खान और अंकित गेरा के रिश्ते की खबरें काफी चर्चा में रहीं।

कहा जाता है कि अदा खान ने अंकित गेरा से इसलिए ब्रेकअप कर लिया क्योंकि वह अदा खान के साथ एक और टीवी एक्ट्रेस को डेट कररहे थे।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च, प्रमोशन इवेंट में हुईं कई हस्तियां शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook