‘Ad Mad Show’ Competition : आईबी पीजी कॉलेज में  ‘एड मैड शो’ प्रतियोगिता का आयोजन किया 

0
289
Ad Mad Show Competition
Ad Mad Show Competition
Aaj Samaj (आज समाज),Ad Mad Show Competition : पानीपत: स्थानीय आईबी पीजी कॉलेज में  बीकॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कक्षा के मेंटर्स प्रो माधवी और प्रो निशा गोयल द्वारा ‘एड मैड शो’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 26 विद्यार्थियों ने टीम बनाकर भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रचनात्मक कौशल को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करना और टीम भावना को प्रोत्साहित करना था। कॉलेज  प्राचार्य  डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने विद्यार्थियों की  सराहना की और कहा कि विज्ञापन ब्रांड की प्रस्तुति है तथा यह एक  कला है, ग्राहकों के ध्यान को आकर्षित करने और उन्हें आपके उत्पाद या सेवाओं को खरीदने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रभावी विज्ञापन की आवश्यकता होती है। तेजी से बढ़ता विज्ञापन उद्योग विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर प्रदान करता है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें इसी तरह जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पायल, नैंसी, कोमल और चाहत की टीम  रही। द्वितीय स्थान पर कृतिका, खुशी, दीक्षा और पायल की टीम रही। तृतीय स्थान पर सोनम, टीना, ईशा और निशु एवं मुस्कान, नेहा, खुशबू और काजल रहे। सांत्वना पुरस्कार अंशुल, आलोक और दक्ष को दिया गया। विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कक्षा के सभी छात्र छात्राएं मौके पर मौजूद रहे।