एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी का कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ निधन

0
464
Surekha-Sikri
Surekha-Sikri

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी की निधन हो गया है। कार्डियक अरेस्ट की वजह से एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सुरेखा पिछले लंबे समय से बीमारी थीं। उन्हें पिछले साल भी ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जिसके बाद से अब तक उनका स्वास्थ ठीक नहीं हो पाया था। तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं सुरेखा सिकरी का निधन आज सुबह हुआ है। उनकी उम्र 75 साल थी। जब से सुरेखा को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक हुआ था उसके बाद से वो स्वास्थ संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं। उनके परिवार के सभी सदस्य इस वक्त उनके पास मौजूद हैं। परिवार ने इस वक्त प्राइवेसी मांगी है। आपको बता दें कि सुरेखा इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक थीं।

नई दिल्ली में जन्मीं सुरेखा ने उत्तर प्रदेश के अल्मोड़ा और उत्तराखंड के नैनीताल में अपनी जिंदगी गुजारी थी। एक्ट्रेस ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी और उसके बाद नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में एक्टिंग सीखी। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत 1978 में फिल्म किस्सा कुर्सी का से की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों और हिट सीरियल्स में काम किया। सुरेखा ने फेमस सीरियल ‘बालिका वधु’ में दादी का रोल निभाया था ये किरदार लोगों के बीच इतना फेमस हुआ कि सुरेखा को लोग ‘दादी सा’ के नाम से पहचानने लगे। आज तक लोग उन्हें दादी सा कहकर ही पुकारते हैं। फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस तसम, हरी-भरी, जुबैदा, नजर, मम्मो, सरदारी बेगम, सरफरोश, बधाई हो जैसी तमाम फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। तसम, मम्मो और बधाई के लिए सुरेखा को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।