Actress Suchitra Krishnamurthy: जानिए क्यों न्यूड पार्टी से 20 मिनट में ही भागीं शाहरुख खान की को-स्टार सुचित्रा कृष्णमूर्ति

0
571
Actress Suchitra Krishnamurthy: जानिए क्यों न्यूड पार्टी से 20 मिनट में ही भाग आईं शाहरुख खान की को-स्टार सुचित्रा कृष्णमूर्ति
Actress Suchitra Krishnamurthy : जानिए क्यों न्यूड पार्टी से 20 मिनट में ही भाग आईं शाहरुख खान की को-स्टार सुचित्रा कृष्णमूर्ति

Actress Suchitra Krishnamurthy News, (आज समाज), मुंबई: शाहरुख खान की को-स्टार, सुचित्रा कृष्णमूर्ति इन दिनों यूरोप में वेकेशन मना रही हैं और हाल ही में जर्मनी के बर्लिन में वह एक न्यूड पार्टी में शामिल हुईं जिसको लेकर उन्होेंने सोशल मीडिया पर अपना खराब एक्सपीरियंस शेयर किया है। पार्टी पूरी रात चली थी, जबकि एक्ट्रेस सुचित्रा ने उसमें केवल 20 मिनट ही बिताए थे।

बहुत ही खराब एक्सपीरियंस

सुचित्रा कृष्णमूति ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हाल ही में बर्लिन में बॉडी पॉजिटिविटी/नेकेड पार्टी अटेंड की और मुझे एक कहावत याद आई कि इतने भी खुले दिमाग के मत बनो कि दिमाग ही बाहर गिर जाए। मैं हमेशा से देसी गर्ल हूं। नहाने की जरुरत है और गायत्री मंत्र का जाप करने की, बापरे’। उन्होंने कहा है कि यह बहुत ही खराब एक्सपीरियंस था।

मैं तुरंत भागी, मुझे किसी के प्राइवेट पार्ट्स देखने का शौक नहीं

सुचित्रा ने कहा, इस नेकेड पार्टी का प्वॉइंट है बॉडी पॉजिटिविटी को प्रमोट करना। उन्होंने कहा, मैंने सोचा कि चलो एक्सपीरियंस करते हैं। यह पार्टी एक बार में हो रही थी और फ्रेंड के फ्रेंड की यह पार्टी थी। सुचित्रा ने बताया कि मैं गेस्ट लिस्ट में थी। मैं वहां गईं और तुरंत वहां से भाग गईं क्योंकि मैं बहुत देसी हूं और मुझे किसी के प्राइवेट पार्ट्स देखने का कोई शौक नहीं है। सुचित्रा ने आखिर में कहा कि उन्हें मजा तो आया मगर वो देसी गर्ल हैं। एक्ट्रेस ने कहा, भारत में हमें चीजों को संभालना और छिपाना सिखाया जाता है। सुचित्रा ने आखिर में कहा कि उन्हें मजा तो आया मगर वो देसी गर्ल हैं।

वहां अच्छी सोच के साथ होती है यह पार्टी

सुचित्रा ने बताया कि हालांकि यह पार्टी वहां अच्छी सोच के साथ होती है। यह फन व पॉजिटिविटी के लिए होती है। यह पार्टी बिल्कुल भी वल्गर नहीं थी, लेकिन भारतीय होने के नाते हम लोगों को बॉडी को लेकर कॉन्शियस तरीके से बड़ा किया गया है। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी कावेरी को भी इसके बारे में नहीं बताया। एक्ट्रेस ने कहा, हालांकि उन्हें विश्वास है कि कावेरी इसे लेकर चिलआउट यानी खुश होगी।

शाहरुख की इस फिल्म से लाइमलाइट में आई थीं सुचित्रा

सुचित्रा कृष्णमूर्ति को साल 1994 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ के लिए जाना जाता है।

90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं सुचित्रा कृष्णमूर्ति को साल 1994 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ के लिए जाना जाता है। इस मूवी से वो रातोंरात लाइमलाइट में आ गई थीं।