आज समाज डिजिटल, (Actress Shriya Saran): अभिनेत्री श्रिया सरन इन दिनों अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ की सफलता को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म न केवल बॉक्स आफिस पर बेहतर कमाई कर रही है, दर्शकों की ओर से भी इसे बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। इसी के साथ श्रिया सरन एक और वजह से भी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल उन्होंने पहले अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी जानकारी छिपा कर रखी थी और अब इसके बारे में कई सीक्रेट रिवील किए हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी एक जानकारी शेयर की है।

बेटी संग समय बिताना व मोटा होना था पसंद

श्रिया ने 19 मार्च, 2018 को रशियन प्रेमी एंड्रीव कोसचीव के साथ शादी की थी। अभिनेत्री ने अपनी बेटी राधा के बारे में पिछले साल जानकारी दी थी। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर क्यों कई महीने तक छिपा कर रखी थी, इस पर श्रिया सरन ने कहा कि प्रेग्नेंसी के बारे में उनकी किसी को न बताने की मुख्य वजह यही थी कि वह उस वक्त को पूरी तरह से खुद को देना चाहती थी और छह महीने अपनी बेटी राधा के साथ बिताना चाहती थी। उन्होंने यह भी कहा, मैं इस दौरान मोटी होना चाहती थी और बिना बात की परवाह किए कि लोग मेरे बारे में क्या लिखेंगे, मैं बस खुद पर फोकस करना चाहती थी।

अभिनेत्री को इस बात का भी था डर

श्रिया सरन को इस बात का भी डर था कि अगर वह प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को बताएंगी तो लोग उन्हें काम देने में वक्त लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यह एक तरह का विजुअल मीडियम है। लोग आपसे एक तरह के काम की उम्मीद करते हैं। श्रिया ने कहा, जब मैंने वापसी की और लोगों को अपनी प्रेग्नेंसी की बात बमाई तब मैं पहले से ही काम कर रही थी। मैंने तीन फिल्में साइन कर ली थीं। उन्होंने बताया कि राधा 9 माह की थी और मैंने प्रेग्नेंसी की वजह से बढ़ा हुआ वजन काफी हद तक घटा लिया था।

अगले साल रिलीज हो रही तीन फिल्में

बता दें कि ‘दृश्यम 2’ के बाद श्रिया सरन दक्षिण की कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। उनकी अगले वर्ष 3 फिल्में रिलीज हो रही हैं। ये तीन फिल्में ‘नारागसूरन’, ‘आता नाडे वेता नाडे’, और ‘सनदक्करी’ हैं। श्रिया सरन ने बताया कि वह और एंड्रीव कोसचीव 10 जनवरी 2021 को बेटी राधा का स्वागत इस दुनिया में कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें : तमिलनाडु में ‘मैंडूस’ तूफान ने मचाई तबाही, सड़कों पर बिखरे पड़े पेड़, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में अवकाश घोषित

Connect With Us: Twitter Facebook