Actress Shahnaz Treasurywala: अभिनेत्री ने शेयर की वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें, बीच पर बिकिनी में आईं नजर

0
143
Actress Shahnaz Treasurywala अभिनेत्री ने शेयर की वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें, बीच पर बिकिनी में आईं नजर
Actress Shahnaz Treasurywala : अभिनेत्री ने शेयर की वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें, बीच पर बिकिनी में आईं नजर

Actress Shahnaz Treasurywala Seen In Bikini On Beach, (आज समाज), मुंबई: शाहिद कपूर की एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला ने बिकिनी में इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरों शेयर की हैं, जिन्हें देखकर हर कोई मदहोश हो जा रहा है। शाहिद कपूर के अपोजिट फिल्म में ‘इश्क-विश्क’ में नजर आईं शहनाज घूमने की बहुत शौकीन हैं और वह जहां भी जाती हैं अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करती हैं। शहनाज को ‘इश्क-विश्क’ में ही फेम मिला था।

बहामास की हैं तस्वीरें

शहनाज की ये तस्वीरें बहामास की हैं। कुछ दिने पहले वह करेबिन आईलैंड घूमने गई थीं। इससे पहले वह मालदीव से छुट्टियां मना कर लौटी हैं। मालदीव के बीच में उन्होंने जमकर जिÞंदगी का लुत्फ उठाया था।

इंस्टाग्राम पर 218,000 फॉलोअर्स

बीच के किनारे मस्ती करती हुईं शहनाज की तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 218,000 फॉलोअर्स हैं।

शहनाज बहुत दिनों से बॉलीवुड से गायब हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘मैं और मिस्टर राइट’ में देखा गया है।