Aaj Samaj (आज समाज), Actress Poonam Pandey Alive, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर सोशल मीडिया स्टार पूनम पांडे के निधन की खबर झूठी है। अभिनेत्री ने शनिवार को स्वयं अपने निधन की खबर का खंडन किया। शुक्रवार को पूनम की मौत की खबर ने देशवासियों को हैरान कर दिया था। शनिवार को अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा, मैं जिंदा हूं और कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने ऐसा किया था। एक अन्य वीडियो में उन्होंने लोगों से झूठी खबर के लिए माफी भी मांगी है। हालांकि पूनम के इस तरह की अफवाह फैलाने से कई लोग भड़क उठे हैं और कई ने सोशल मीडिया उनकी कड़ी निंदा की है। काफी लोग उनके इस स्टंट को घटिया बता रहे हैं।

  • जानकारी के अभाव में जान गंवा चुकी हैं करोड़ों महिलाएं

जानिए पूनम पांडे वीडियो में क्या कह रही

पूनम ने शनिवार को वीडियो में कहा, मैं जिंदा हूं और मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई है। उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से मैं यह बात उन लाखों-करोड़ो महिलाओं के लिए नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से अपनी जिंदगी खोई है। यह इसलिए नहीं कि वे कुछ नहीं कर सकती थीं बल्कि इसलिए कि उन्हें इस बारे में कुछ पता ही नहीं था कि क्या करना चाहिए। अभिनेत्री ने कहा, मैं आपको यहां ये बताने आई हूं कि दूसरे कैंसर की तरह सर्विकल कैंसर का बचाव संभव है। बस आपको करना यह है कि सारे टेस्ट करवाने हैं और ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) वैक्सीन लेना है। उन्होंने कहा, हम यह कर सकते हैं और पक्का कर सकते हैं कि सर्विकल कैंसर के चलते और मौतें न हों।

पूनम व पीआर टीम को मिले सख्त से सख्त सजा

सोशल मीडिया पर पूनम पांडे की जमकर आलोचना हो रही है। लोगों ने कहा है, अगर पूनम पांडे को कैंसर जैसी बीमारी का उपयोग अपनी पब्लिसिटी स्टंट और अश्लील मजाक बनाने लिए सजा नहीं मिली तो आने वाले समय में इससे भी वाहियात चीजें देखने को मिल सकती हैं। उनका कहना है कि भेड़िया आया-भेड़िया आया सी स्थिति हो जाएगी। लोग ऐसी बातों पर विश्वास करना छोड़ देंगे, इसीलिए इन्हें और उनकी पूरी पीआर टीम को सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि आगे कोई इस तरह भोंडा मजाक न करे। लोगों ने यहां तक कहा है कि ऐसा न हो लेकिन कल को सच में कुछ हुआ तो अब किसी को यकीन नहीं होगा।

ये हैं सर्वाइकल कैंसर के कारण

नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में स्त्री रोग आॅन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जन और वरिष्ठ सलाहकार डॉ. पाखी अग्रवाल ने एक खास बातचीत में कहा, सर्वाइकल कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो गर्भाशयग्रीवा में शुरू होता है। बच्चेदानी का मुंह जिसे सर्विक्स कहते हैं, वहां पर होने वाले कैंसर को सर्वाइकल कैंसर कहते हैं। यौन संबंध के जरिए एचपीवी वायरस किसी व्यक्ति के शरीर में दाखिल हो जाता है और इस कैंसर का कारण बनता है। अगर समय रहते इसकी जांच हो जाए तो इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook