Bollywood Actress Nia Sharma, (आज समाज), नई दिल्ली: अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री निया शर्मा ने ऐसा फैशन अपनाया है जिसे देखकर लोग तारीफ करने के साथ-साथ उन्हें सुधरने की सलाह भी दे रहे हैं। निया का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह ब्लैक कलर की लिप्सिटिक लगाए नजर आ रही हैं और यूजर इस लुक को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

कैमरा देख निकली अभिनेत्री की चीख

निया शर्मा अक्सर कुछ नया एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और ऐसे एक्सपेरिमेंट करते उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है। निया के सामने आए लेटेस्ट वीडियो में वह जैसे ही कैमरे के सामने आती हैं, उनकी चीख निकल जाती है। दरअसल, अब लोगों का ध्यान निया की लिपस्टिक पर रुक गया है। उनका हुलिया ही कुछ ऐसा है कि एक बार के लिए आपकी भी चीख निकल जाएगी। खुद एक्ट्रेस भी कैमरा देखते ही चिल्लाती दिख रही हैं।

यूजर के कमेंट पढ़ हो जाओगे ‘लोटपोट’

निया का लुक देखकर यूजर्स उन पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, हैलोवीन का अभी टाइम है। दूसरे ने लिखा, सूट तो अच्छा है पर लिप शेड मुझे डरा रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा, जरूर पैन की इंक पी ली होगी। एक ने तो उन्हें यहां तक सलाह दे डाली कि आप सुधर जाएं अभी तो टाइम है। इतना ही नहीं कुछ यूजर ने तो एक्ट्रेस के इस लुक की तारीफ भी की है।

इससे पहले इस लुक का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि निया शर्मा इससे पहले भी माधुरी दीक्षित वाला लुक लेते ही खूब वायरल हुई थीं। उनकी उस वीडियो पर भी लोगों ने कमेंट की बाढ़ सी ला दी थी। ज्यादातर लोगों ने अभिनेत्री को उनके इस लुक के लिए खरा-खोटा सुनाया था।