Actress Neena Gupta : अवॉर्ड शो में अभिनेत्री से कुछ ऐसी गड़बड़ हो गई कि रुक नहीं रहे फैंस के ठहाके

0
698
Actress Neena Gupta
अवॉर्ड शो में अभिनेत्री से कुछ ऐसी गड़बड़ हो गई कि रुक नहीं रहे फैंस के ठहाके

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Actress Neena Gupta): बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता से एक अवॉर्ड शो में कुछ ऐसी गड़बड़ हो गई कि वह खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई और फैंस तो अब भी वीडियो देखकर हसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। अपने दमदार अभिनय के बल पर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली नीना गुप्ता ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए वह अब तक कई अवॉर्ड शो में नॉमिनेट हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें –  Controversy Over Besharam Rang : शाहरुख व दीपिका की फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ में बोल्ड सीन पर विवाद

मौका था फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 का

इसी 21 दिसंबर को मुंबई में आयोजित फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 में नीना गुप्ता के साथ जो हुआ उसकी उम्मीद खुद उन्हें भी नहीं थी। दरअसल अवॉर्ड शो में नॉमिनेट होना उनके लिए एक बड़े कन्फ्यूजन का कारण बन गया। नीना गुप्ता को यह कंफ्यूजन हो गया कि उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड कौनसी सीरीज के लिए मिला है। दर्शकों ने इस बात को लेकर उन्हें टोका भी। नीना गुप्ता को दरअसल में ‘पंचायत सीजन 2’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला है।

दर्शकों की यह बात सुनते ही देखने लायक थे नीना के एक्सप्रेशन

नीना गुप्ता के वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब वो अवॉर्ड लेने मंच पर पहुंचती हैं तो काफी कंफ्यूज दिखतीं हैं। अवॉर्ड लेने के बाद नीना ने कहा, ये मुझे मसाबा के लिए मिला है न। मसाबा मसाबा। तो सबसे मजेदार बात यह है कि मसाब- मसाबा में, अगर मैं गलत नहीं तो, मैं और मसाबा दोनों नॉमिनेट हुए हैं एक दूसरे के खिलाफ। ओके?’ एक्ट्रेस के इतना कहते ही दर्शकों ने कहा कि आप ‘पंचायत सीजन 2’ के लिए जीती हैं। ये सुनते ही नीना गुप्ता के एक्सप्रेशन देखने लायक थे। वह स्टेज पर एंबेरेस हुर्इं और फिर वो खुद ही खूब हंसी भीं।

यह भी पढ़ें –The Archies Wrapup Party : सुहाना खान के किलर लुक ने ढाया कहर, पोज पर फिदा हुए फैंस

जब असल बात पता चलती है तो….

नीना गुप्ता को जब असल पता चलती है कि उन्हें यह अवॉर्ड मसाबा के लिए नहीं मिला है तब वह कहती हैं, ‘अरे मैंने किसके लिए जीता है अवॉर्ड’। इस पर होस्ट मनीष पॉल करहे हैं कि उन्हें ये अवॉर्ड पंचायत 2 के लिए मिला है। मनीष मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि नीना जी को इतने नॉमिनेशन्स मिले हैं कि वो कंफ्यूज हो गई हैं।

नीनी कहतीं, मैंने तो बहुत गड़बड़ कर दी…

फिर नीना पीछे स्क्रीन की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, ‘लेकिन इसमें तो मसाबा-मसाबा, अच्छा पंचायत के लिए जीता है। ओ माय गॉड। मैं चाहती हूं कि मैं दोनों के लिए जीतूं, ऐसा तो हो नहीं सकता, लेकिन ठीक है। हो सकता है कि मसाबा का चांस है अभी मसाबा-मसाबा में। मम्मी हूं ना, मम्मी तो हूं ही न। थैंक्यू.. मैंने तो बहुत गड़बड़ कर दी आज, कोई बात नहीं। तो ये अवॉर्ड मुझे पंचायत के लिए मिला है।’

यह भी पढ़ें –Actress Urfi Javed : टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद को दी जान से मारने की धमकी

Connect With Us: Twitter Facebook