Nayanthara On Benefits Of Hibiscus, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की सबसे महंगी फिल्म अभिनेत्रियों में से एक नयनतारा अपने एक पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गई हैं। दरअसल, उन्होंने एक प्रोशनल पोस्ट में एक डायटीशियन को टैग कर ‘हिबिकस टी’ यानी गुड़हल/अड़हुल के फूल की चाय के फायदे बताए हैं। उनकी की इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटर्फाम ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए भारतीय हेपेटोलॉजिस्ट व मेडिकल साइंटिस्ट साइरियक एबी फिलिप्स ने एक लंबा चोड़ा पोस्ट लिखकर नयनतारा के दावे को झूठा बताया है।

गुमराह कर रही नयनतारा : डॉक्टर साइरियक

एक्स पर द लिवर डॉक्टर के नाम से मशहूर डॉक्टर साइरियक ने लिखा, नयनतारा अपने 8.7 मिलियन फॉलोवर्स के साथ ही अपने फैंस को गुमराह कर रही हैं। वह एक सप्लीमेंट को हिबिकस टी बता रही हैं। उन्होंने नयनतारा के बताए डायटीशियन और अपनी डिग्री की तुलना की। फिर कई रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए साइरियक ने कहा कि साइंस में कहीं भी प्रूफ नहीं हुआ है हिबिकस टी से दर्द, फ्लू और डायबिटीज जैसी बीमारियों से राहत मिलती है।

मूर्ख लोगों से कभी बहस मत करो : नयनतारा

नयनतारा ने डॉक्टर साइरियक के जवाब में बिना किसी का नाम लिए एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जो अमेरिकन राइटर मार्क ट्वैन का कोट है। मार्क ट्वैन के कोट को नयनतारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि मूर्ख लोगों से कभी बहस मत करो, वे आपको, अपने स्तर तक नीचे घसीटेंगे और पूरे अनुभव के साथ आपको पीटेंगे।