Actress Maria के लॉन्ग डिस्टेंस दोस्त को रास नहीं आई उसके करीबी दोस्त की नजदीकियां, हत्या, शव के 300 टुकड़े किए

0
99
Actress Maria के लॉन्ग डिस्टेंस दोस्त को रास नहीं आई उसके करीबी दोस्त की नजदीकियां, हत्या कर किए शव के 300 टुकड़े
Actress Maria के लॉन्ग डिस्टेंस दोस्त को रास नहीं आई उसके करीबी दोस्त की नजदीकियां, हत्या कर किए शव के 300 टुकड़े

Crime News: आज समाज डेस्क: एक अभिनेत्री के लॉन्ग डिस्टेंस दोस्त को उसके करीब के दोस्त की नजदीकियां रास नहीं आई और उसने एक्ट्रेस के सामने ही उसके करीब के दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपी ने अभिनेत्री के सामने ही शव के 300 टुकड़े कर दिए। सूत्रों के अनुसार नीरज ग्रोवर बालाजी प्रोडक्शन हाउस में कास्टिंग करते थे और इस बीच उनकी एक्ट्रेस मारिया से मुलाकात हुई थी।

जेरोम मैथ्यू संग था लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

एक टाइम ऐसा आया जब मारिया को इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा था। इसी दौरान उसकी नीरज से मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई। नीरज को मारिया से गहरा प्यार हो गया और उसने उसकी मदद करने का वादा किया। इस तरह दोनों में मुलाकातें बढ़ने लगीं, लेकिन एक बात यह भी थी एक ओर मारिया की नीरज से नजदीकियां बढ़ रही थीं तो दूसरी तरफ वह मैसूर (कर्नाटक) के निवासी जेरोम मैथ्यू संग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थी।

बड़ी हीरोइन बनना चाहती थी मारिया

मारिया बड़ी हीरोइन बनना चाहती थी और उसने नीरज को जेरोम मैथ्यू से अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी नहीं बताया था, जो उसकी बड़ी गलती थी। समय बीतता गया और नीरज व मारिया के बीच रिश्ते क्लोज होते गए। इसके बाद मारिया ने मुंबई शिफ्ट होने का निर्णय ले लिया और इसके बाद नीरज ने उन्हें अपने घर मेें रखा। इस सबके बीच मारिया की नीरज से दोस्ती गहरी हो गई। हाालांकि तब भी वह अपने ब्वॉयफ्रेंड जेरोम मैथ्यू से बात करती थी। इस दौरान मैथ्यू से जब नीरज का जिक्र होता था, तो मारिया इतना कहती थी कि वह नीरज को केवल मानती हैं और वह उसके साथ एकतरफा प्यार करता है, लेकिन सच्चाई कुछ ओर थी।

मारिया की मदद करने गया, कभी नहीं लौटा

एक दिन मारिया सुसाइराज अपने फ्लैट में शिफ्ट हो रही थी और इस दौरान नीरज भी उसकी मदद करने गया, लेकिन वहां से कभी नहीं लौटा। मामला पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस को मारिया पर शक हुआ। पुलिस पूछताछ में आखिर मारिया ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया, फ्लैट में शिफ्ट होते समय नीरज जब उनकी मदद करने आया तो वहीं रुक गया था और उसी बीच मैथ्यू का कॉल आ गया।

शव वाले कमरे में मैथ्यू ने मरिया से संबंध बनाए 

फोन पर मैथ्यू ने नीरज की आवाज सुनकर कहा था कि यह रात में यहां मारिया के (फ्लैट) नहीं रुकना चाहिए। अगली सुबह मारिया के फ्लैट के दरवाजे पर लगी घंटी बजी तो सामने मैथ्यू था। दरवाजा खोलने पर वह घर में घुस गया और नीरज को वहां पाकर उसने आपा खो दिया। गुस्साए मैथ्यू ने नीरज पर चाकू के कई वार कर दिए और इससे नीरज की मौत हो गई। इसी दौरान मैथ्यू और मारिया ने उसी रूम में शारीरिक संबंध बनाए, जहां नीरज का शव था।

बाद में पास के बगल के शॉपिंग मॉल में मारिया और नीरज ने एक पॉलीबैग व धारदार चाकू लिया और कमरे में लौटकर दोनों ने शव के 300 टुकड़े किए और फिर शव को ठिकाने के लिए जब दोनों जा रहे थे, इसी बीच नीरज के फोन पर कॉल आया। फोन मारिया के पास थे। गलती से मारिया ने फोन उठा लिया और इसी कॉल से पूरी वारदात का खुलासा हो गया।

यह भी पढ़ें :  Bridegroom Viral Video: स्टेज पर ही दूल्हे की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें : Canada News: मंदिर पर हमले को लेकर खालिस्तानी समर्थक गिरफ्तार