Actress Jhanvi Kapoor: जाह्नवी कपूर ने शिखर पहाड़िया संग शादी की बात पर तोड़ी चुप्पी

0
239
Actress Jhanvi Kapoor जाह्नवी कपूर ने शिखर पहाड़िया संग शादी की बात पर तोड़ी चुप्पी
Actress Jhanvi Kapoor : जाह्नवी कपूर ने शिखर पहाड़िया संग शादी की बात पर तोड़ी चुप्पी

Actress Jhanvi Broke Her Silence On Marriage, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया अक्सर सार्जजनिक जगहों पर एक साथ प्यार का इजहार करते दिख जाते हैं और लोग जाह्नवी से शिखर के साथ शादी पर सवाल पूछते हैं। श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी कपूर ने अब अपनी शादी की बात पर चुप्पी तोड़ी है।

सबका ध्यान खींचता है शिखर संग रोमांस

जाह्नवी कपूर का शिखर पहाड़िया के साथ रोमांस सबका ध्यान खींचता है। जाह्नवी अक्सर गले में शिखर के नाम का लॉकेट पहनती हैं। इसके अलावा मंदिरों में दर्शन से लेकर बॉलीवुड पार्टीज में दोनों का साथ दिखना लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है।

फैंस के दिल में बनाई है खास जगह

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड के उन स्टार किड्स में से हैं, जिन्होंने फैंस के दिल में अपनी खास जगह बनाई है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ जाह्नवी कपूर अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने पिंकविला के मास्टरक्लास में शिखर पहाड़िया के साथ शादी पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि अभी उनके पास समय नहीं है।

जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा

जाह्नवी ने शिखर संग अपनी शादी को लेकर कहा, मैं अभी अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। न तो मेरे पास और न ही उसके पास अभी शादी को लेकर मल्टीप्लिकेशन के लिए समय है। वहीं, जब एक फैन ने अभिनेत्री से कहा कि जाह्नवी और शिखर का हैशटैग क्या ‘जस्सी’ होना चाहिए, इस पर एक्ट्रेस ने कहा, अरे नहीं, मुझे यह पसंद नहीं है। हमारा हैशटैग ‘जनह्वर’ होना चाहिए। हालांकि यह साफ है कि अभी दोनों का शादी का कोई प्लान नहीं है।

एक बार शेयर किया था दिल टूटने का किस्सा

जाह्नवी कपूर ने इससे पहले एक बार हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में दिल टूटने का किस्सा भी शेयर किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने और शिखर ने पहले ही रिश्ता तोड़ दिया था। पर सौभाग्य से, वही इंसान उनकी जिंदगी में वापस लौटा। तो, यह सब अच्छा था।

सुधांशु की अपकमिंग फिल्म ‘उलझ’ में आएंगे नजर

जाह्नवी कपूर सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म ‘उलझ’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ रोशन मैथ्यू, मियांग चांग, गुलशन देवैया, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी जैसे कलाकार दिखेंगे। अगले महीने 2 अगस्त को उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।