Actress Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, उपचार शुरू

0
176
Actress Hina Khan टीवी एक्ट्रेस हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, उपचार शुरू
Actress Hina Khan टीवी एक्ट्रेस हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, उपचार शुरू

TV Accress Hina Khan, (आज समाज), मुंबई: टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान के फैंस के लिए बुरी खबर है। एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है और उनका कैंसर स्टेज थ्री पर है। एक्ट्रेस ने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट किया है और फैंस से प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की है। हिना का इलाज शुरू हो गया है।

मैं स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हूं: हिना

हिना ने लिखा, मैं अपने फैंस और जो मुझसे प्यार करते हैं और केयर करते हैं उन्हें कुछ जरुरी न्यूज बताना चाहती हूं। उन्होंने कहा, मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर हुआ है और इस चैलेंजिंग बीमारी के बावजूद मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हो रही हूं। मैं मजबूत, दृढ़ निश्चय और इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हूं। हिना ने बताया कि उनका इलाज शुरू हो गया है।

बीमारी से पूरी तरह हेल्दी होकर निकलने की उम्मीद

हिना ने लिखा, मैं अपने फैंस से इस समय में प्राइवेसी और रिस्पेक्ट की रिक्वेस्ट कर रही हूं। मैं आपके प्यार की सराहना करती हूं। इस निगेटिव जर्नी में आपके पर्सनल एक्सपीरियंस और सपोर्टिव सजेशन मेरे लिए पूरी दुनिया है। मेरी फैमिली और मैं पूरी तरह से पॉजिटिव हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं इससे पूरी तरह से हेल्दी होकर निकलूंगी। कृपा आपका प्यार और दुआएं भेजें।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से शुरू हुआ करियर

हिना खान ने राजन शाही के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से जर्नी शुरू की थी। इस शो ने उन्हें खूब नेम-फेम दिया। सीरियल में वो अक्षरा के रोल में थीं। आज भी लोग उन्हें अक्षरा के नाम से जानते हैं। इस शो के बाद वो बिग बॉस में नजर आईं। बिग बॉस ने उनकी सीधी-सादी बहू वाली इमेज को पूरी तरह तोड़ दिया। यहां से हिना खान फैशन इंफ्लुएंसर भी बन गईं। लोग उनका फैशन फॉलो करने लगे। हिना ने नागिन जैसा सुपरनैचुरल शो भी किया है। उन्होंने फिल्म हैक्ड से बॉलीवुड डेब्यू भी किया था। कुछ समय पहले उनकी शिंदा शिंदा नो पापा रिलीज हुई।