आज समाज, नई दिल्ली: Hania Aamir: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर Apoorva Mukhija ने एक लंबे ब्रेक के बाद इंस्टाग्राम पर दमदार कमबैक किया है। इस बार वो अपने कॉन्टेंट को लेकर नहीं, बल्कि मिल रही धमकियों और गालियों को लेकर सुर्खियों में हैं। फरवरी में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड के बाद हुए विवाद के चलते उन्हें रेप, एसिड अटैक और मौत की धमकियां मिल रही हैं।

हैवानियत भरी धमकियां

अपूर्वा ने एक बेहद गंभीर और झकझोर देने वाला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उन भयानक कमेंट्स और मेंशन्स के स्क्रीनशॉट डाले हैं जिनमें उन्हें हैवानियत भरी धमकियां दी गई हैं। उन्होंने साफ लिखा – “और ये तो सिर्फ 1% है…” पोस्ट की पहली स्लाइड में वॉर्निंग भी दी गई है – “इस पोस्ट में एसिड अटैक, रेप और जान से मारने की धमकियों का जिक्र है।”

ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

इस पूरे मामले पर अब पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर (Hania Aamir) ने अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने फैशन कमेंटेटर सूफी मोतीवाला की एक पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया और अपूर्वा के लिए सपोर्ट दिखाया।

इन लोगों के लिए नरक में खास जगह तय है

हानिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी में साफ-साफ कहा – “इन लोगों के लिए नरक में खास जगह तय है…” उनका ये स्टैंड न सिर्फ कड़ा मैसेज देता है, बल्कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे ऑनलाइन उत्पीड़न के खिलाफ एक जरूरी कदम भी है। सूफी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि – “कोई भी महिला इन घिनौनी धमकियों की हकदार नहीं है। अब वक्त है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन मुद्दों पर अपनी आवाज़ उठाएं।

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने मचाया धमाल, Chhaava ने तोड़ा Pushpa 2 का रिकॉर्ड